36वें सड़क सुरक्षा माह के तहत Swiggy डिलीवरी बॉयज़ के लिए दून पुलिस का विशेष जागरूकता कार्यक्रम

0

36वें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत दून पुलिस का जागरूकता अभियान

Swiggy डिलीवरी बॉयज़ को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

36वें सड़क सुरक्षा माह – 2026 के अवसर पर एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार दून पुलिस द्वारा लगातार जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 23 जनवरी 2026 को पुलिस लाइन देहरादून में Swiggy के डिलीवरी बॉयज़ के लिए एक विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में Swiggy के लगभग 60 डिलीवरी बॉयज़ उपस्थित रहे। पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी उपस्थित डिलीवरी कर्मियों को यातायात नियमों, सड़क संकेतों तथा सुरक्षित वाहन संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें सड़क पर अनुशासित ढंग से चलने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने तथा किसी भी स्थिति में रेड लाइट जंप न करने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा माह की थीम “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” का महत्व समझाया गया। साथ ही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी यातायात सुरक्षा से संबंधित वीडियो एंथम का प्रदर्शन कर सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

पुलिस टीम द्वारा यह भी बताया गया कि डिलीवरी के दौरान समय की जल्दी में नियमों की अनदेखी करना दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है। यदि सड़क पर किसी दुर्घटना की स्थिति दिखाई दे, तो एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए घायल व्यक्ति की हर संभव सहायता करनी चाहिए, क्योंकि समय पर की गई मदद किसी का जीवन बचा सकती है।

कार्यक्रम को रोचक और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से यातायात नियमों पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। क्विज के दौरान पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले डिलीवरी बॉयज़ को पुलिस द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

दून पुलिस द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *