Drug Free Devbhoomi – एक और बड़ा कदम!
उत्तराखंड STF ने नेपाल सीमा के पास बनबसा (चंपावत ज़िले के पास) एक बड़ी ड्रग तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। इस ऑपरेशन में करीब ₹2.4 करोड़ की हेरोइन बरामद की गई, जो इस साल की सबसे बड़ी बरामदगियों में से एक मानी जा रही है।
इस मामले में पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुरजीतदीप सिंह, करनैल सिंह और गुरमीत सिंह के रूप में हुई है। ये तीनों उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, आरोपी बाइक के ज़रिए हेरोइन की तस्करी कर रहे थे। इसी दौरान STF और बनबसा पुलिस ने उन्हें शक के आधार पर रोका और तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई।
पूछताछ में सामने आया कि यह नशीला पदार्थ नेपाल पहुंचाने की योजना थी, क्योंकि वहां इसकी मांग काफी अधिक है। आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि वे लंबे समय से भारत और नेपाल के बीच नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल थे।
फिलहाल STF इस मामले की गहन जांच कर रही है और इस पूरे तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
यह कार्रवाई मुख्यमंत्री की “Drug-Free Devbhoomi” मुहिम के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य उत्तराखंड को नशे से मुक्त बनाना है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस तरह की सख्त और लगातार कार्रवाई युवाओं को नशे से बचाने और समाज को सुरक्षित रखने के लिए बेहद ज़रूरी है।
