दून पुलिस की तत्परता से बिछड़ा मासूम अपने परिजनों से मिला, परिवार के चेहरे पर लौटी खुश
दून पुलिस ने मानवीय संवेदनाओं और त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए एक बार फिर सराहनीय कार्य किया है। थाना सेलाकुई क्षेत्र के अंतर्गत सेलाकुई बाजार में भटकते हुए मिले लगभग 03 वर्षीय मासूम बच्चे को सुरक्षित उसके परिजनों से मिलाया गया।
दिनांक 28 जनवरी 2026 को चीता पुलिस टीम को सेलाकुई बाजार में एक छोटा बच्चा अकेला और लावारिस हालत में घूमता हुआ दिखाई दिया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम बच्चे को तत्काल थाने ले आई। पुलिस द्वारा बच्चे से प्रेमपूर्वक बातचीत कर उसके घर-परिवार की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया, किंतु बच्चा अपनी उम्र कम होने के कारण कोई जानकारी नहीं दे सका।
इसके पश्चात पुलिस ने बच्चे के परिजनों की तलाश के लिए सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप्स एवं स्थानीय लोगों की सहायता ली। बच्चे की तस्वीर आसपास के क्षेत्र में दिखाकर निरंतर प्रयास किए गए, जिसके परिणामस्वरूप कुछ ही समय में बच्चे के परिजनों का पता लगा लिया गया और मासूम को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया गया।
बच्चे के परिजनों ने बताया कि वे आसपास के क्षेत्र में मजदूरी का कार्य करते हैं और उनका बच्चा घर के बाहर खेलते-खेलते अनजाने में घर से दूर निकल गया था।
अपने बच्चे को सुरक्षित पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और उत्तराखंड पुलिस की तत्परता एवं संवेदनशील कार्यशैली की खुले दिल से सराहना करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया।

