हाथी-तेंदुए के हमलों से प्रभावित परिवारों को मिला जीवन का सहारा!

उत्तराखंड सरकार ने उन परिवारों की मदद के लिए बड़ी पहल की है जो वन्यजीव संघर्षों (जैसे हाथियों, तेंदुओं, या अन्य जंगली जानवरों के हमले) से प्रभावित हुए हैं। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024–25 में ऐसे परिवारों को कुल ₹19.5 करोड़ का मुआवज़ा प्रदान किया है।
यह मुआवज़ा उन घटनाओं में दिया गया है, जहाँ लोगों की जान गई, फसलों को नुकसान हुआ, या मवेशियों पर हमले हुए। इससे प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहारा मिलेगा और वे अपने नुकसान की भरपाई कर पाएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई 21वीं राज्य वन्यजीव बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में यह भी तय किया गया कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की निगरानी और मदद की प्रक्रिया को और डिजिटल व तेज़ बनाया जाएगा।
इस पहल का उद्देश्य है कि जंगल के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षा और राहत मिले, ताकि वे वन्यजीव संरक्षण में भी सहयोगी बनें और उनके जीवन पर संकट न आए।