निर्माण कार्य समय पर पूरे करने और सहकारी मेलों की तैयारियों के दिए गए निर्देश। सहकारी समितियों में जल्द होगी 279 कैडर सचिवों की भर्ती : डॉ. धन सिंह रावत

0

देहरादून, 25 सितम्बर 2025

उत्तराखंड में सहकारी समितियों को मजबूत बनाने के लिए सरकार 279 कैडर सचिवों की जल्द भर्ती करने जा रही है। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 3 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2025 तक होने वाले विशेष थीम आधारित सहकारी मेलों की तैयारियों को भी समय पर पूरा करने के लिए कहा है।

डॉ. रावत ने ये बातें विधानसभा स्थित सभाकक्ष में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि प्रदेश की प्राथमिक सहकारी समितियों में लंबे समय से सचिवों के पद खाली हैं, जिन पर अब नियुक्तियां की जाएंगी। इससे समितियों का कामकाज पारदर्शी होगा और आम लोगों को सीधे लाभ मिलेगा।

इन जिलों में होगी भर्ती:

  • टिहरी – 46 पद
  • पौड़ी – 44 पद
  • चमोली, देहरादून – 25-25 पद
  • ऊधमसिंह नगर – 27 पद
  • हरिद्वार – 21 पद
  • रुद्रप्रयाग – 18 पद
  • पिथौरागढ़ – 24 पद
  • नैनीताल, अल्मोड़ा – 23-23 पद
  • उत्तरकाशी – 2 पद
  • चंपावत – 1 पद

डॉ. रावत ने कहा कि सचिवों की भर्ती से समितियों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और काम में तेजी आएगी।

सहकारी मेलों की तैयारी तेज करने के निर्देश

डॉ. रावत ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अक्टूबर से दिसंबर तक पूरे प्रदेश में थीम आधारित सहकारी मेले आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन मेलों की तैयारियों में कोई कमी न रहे और ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

निर्माण कार्य समय पर पूरे हों

बैठक में डॉ. रावत ने उत्तराखंड आवास एवं निर्माण सहकारी संघ के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि संघ के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि काशीपुर में बन रहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से जुड़ा जमीन का मामला जल्द निपटाया जाए।

अब तक किए गए निर्माण कार्य:

  • अप्रैल 2023 से अब तक आवास संघ को कुल 97 निर्माण कार्य सौंपे गए हैं, जिनकी कुल लागत ₹43.87 करोड़ है।
  • इनमें से 38 कार्य पूरे हो चुके हैं, और 59 कार्य अंतिम चरण में हैं
  • आगे 12 समेकित परियोजनाएं, 2 जिला सहकारी बैंक से जुड़े कार्य, और गोदाम निर्माण जैसे प्रोजेक्ट प्रस्तावित हैं।

बैठक में मौजूद अधिकारी:

बैठक में सचिव सहकारिता बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, निबंधक डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, अपर निबंधक इरा उप्रेती, महाप्रबंधक समुन कुमार, अधिशासी अभियंता मोहसीन अली, डेवलपमेंट ऑफिसर रोहित रस्तोगी, सरिता पासी, अंकित जोशी और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *