एमडीडीए ने ‘लैंड बैंक’ बनाने का फैसला किया!

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) की 111वीं बोर्ड बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है। अब एमडीडीए आने वाले समय में बनने वाली नई आवासीय योजनाओं के लिए जमीन सुरक्षित (लैंड बैंक) करेगा।
इसका सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा जिन्हें शहर में सस्ती और अच्छी क्वालिटी वाले घर चाहिए। बढ़ती आबादी और बेदखल परिवारों की समस्या को देखते हुए यह पहल बहुत ज़रूरी मानी जा रही है।
इस योजना के लिए वित्त वर्ष 2025–26 के बजट में 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। इस राशि से जमीन खरीदी जाएगी और फिर उस पर आवासीय कॉलोनियां व फ्लैट्स विकसित किए जाएंगे।
इस कदम से—
- गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को सस्ते घर मिल सकेंगे।
- शहर में अव्यवस्थित तरीके से हो रहे निर्माणों पर रोक लगेगी।
- भविष्य में आवासीय संकट कम होगा और लोगों को व्यवस्थित ढंग से रहने की जगह मिलेगी।
एमडीडीए का मानना है कि अगर लैंड बैंक तैयार किया जाए तो योजनाबद्ध तरीके से घर और कॉलोनियां बनाई जा सकेंगी, जिससे आम जनता को लंबे समय तक लाभ मिलेगा।