8,000 से ज्यादा यूनिट रक्त एकत्रित, स्वास्थ्य शिविरों में मिला लोगों को फायदा ; सूबे में 66 हजार लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पंजीकरण : डॉ. धन सिंह रावत
देहरादून, 01 अक्टूबर 2025:
प्रदेशभर में चल रहे “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत अब तक 66,000 से ज्यादा लोगों ने ई-रक्तकोष पोर्टल पर स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें से 8,779 लोगों ने विभिन्न रक्तदान शिविरों में जाकर रक्तदान भी किया है।
यह अभियान 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से शुरू किया गया। इसके अंतर्गत राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों, उप-जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य के अलग-अलग जिलों से हजारों लोगों ने इस अभियान में भाग लिया। अब तक 66,878 लोग पंजीकरण कर चुके हैं। जिलेवार आंकड़े इस प्रकार हैं:
- अल्मोड़ा: 3,891
- बागेश्वर: 525
- चमोली: 999
- चम्पावत: 1,686
- देहरादून: 6,539
- हरिद्वार: 6,004
- नैनीताल: 6,026
- पौड़ी: 9,006
- पिथौरागढ़: 1,383
- रुद्रप्रयाग: 1,418
- टिहरी: 15,901
- ऊधमसिंह नगर: 11,370
- उत्तरकाशी: 2,130
डॉ. रावत ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 67 ब्लड बैंक कार्यरत हैं, जिनकी कुल रक्त संग्रहण क्षमता लगभग 39,750 यूनिट है।
उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ रक्तदान तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे महिला सशक्तिकरण और परिवार की सेहत को लेकर भी जागरूकता फैलाई जा रही है।
अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविरों में लोगों को मुफ्त में जांच सेवाएं दी गईं। खासकर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, एनीमिया, कैंसर, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, टीबी और अन्य गैर-संचारी रोगों की जांच की गई। साथ ही, “निक्षय मित्र” योजना के लिए भी पंजीकरण कराए गए।
डॉ. रावत ने कहा कि इस तरह के अभियान राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के साथ-साथ लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी मदद कर रहे हैं।
