अब ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर में बिजली की आपूर्ति और नियंत्रण और भी आधुनिक और भरोसेमंद होने जा रहा है।

0

देहरादून : केंद्र सरकार ने आरडीएसएस योजना के तहत ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर में बिजली व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए बड़ी मंजूरी दी है। इस परियोजना पर कुल ₹547.73 करोड़ खर्च होंगे और इसके साथ 1.5% पीएमए शुल्क भी शामिल है।

इस योजना के अंतर्गत:

  • ऋषिकेश के प्रमुख क्षेत्रों में एचटी/एलटी विद्युत लाइनों को भूमिगत (Underground) किया जाएगा।

  • SCADA ऑटोमेशन सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे बिजली आपूर्ति की निगरानी आसान होगी और खराबी होने पर तुरंत सुधार किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस परियोजना को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस कदम से ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर की बिजली आपूर्ति और भी सुरक्षित, पारदर्शी और भरोसेमंद होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed