उत्तराखंड में एक लाख युवा बनेंगे स्काउट्स और गाइड्स: डॉ. धन सिंह रावत!

देहरादून/नई दिल्ली, 23 अगस्त 2025
उत्तराखंड सरकार ने घोषणा की है कि प्रदेश के एक लाख युवाओं को स्काउट्स और गाइड्स से जोड़ा जाएगा। इसके लिए स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों में विशेष पंजीकरण अभियान चलाया जाएगा।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री और भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि स्काउट्स और गाइड्स से जुड़ने से युवाओं में अनुशासन, साहस और नैतिक मूल्यों का विकास होगा। फिलहाल प्रदेश में लगभग 50 हजार स्काउट गाइड हैं, जिन्हें बढ़ाकर एक लाख किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत विद्यालयी शिक्षा, उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, संस्कृत विद्यालय और मदरसों में छात्रों का पंजीकरण किया जाएगा। इन स्काउट्स और गाइड्स को पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति, रक्तदान, सड़क सुरक्षा, साक्षरता और नए मतदाताओं से जुड़े सामाजिक अभियानों में भी शामिल किया जाएगा।
डॉ. रावत नई दिल्ली में आयोजित भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की 15वीं एशिया पैसिफिक रीजन कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस सम्मेलन में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 23 देशों के 199 प्रतिनिधि शामिल हुए, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, जापान, कोरिया, मलेशिया, न्यूजीलैंड, थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल भी शामिल थे।
सम्मेलन में पिछले तीन वर्षों की उपलब्धियां साझा की गईं और बालिकाओं के विकास पर चर्चा हुई।
डॉ. रावत ने अगले सम्मेलन (16वीं एशिया पैसिफिक रीजन कॉन्फ्रेंस) का आयोजन उत्तराखंड में करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी देशों ने सहमति दी।