विधानसभा का मानसून सत्र 19 अगस्त से गैरसैंण में शुरू होगा। इसी को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी से मुलाकात की।

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 19 से 22 अगस्त तक गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में होगा। इसकी तैयारियां ज़ोरों पर चल रही हैं। इसी को लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी से मुलाकात की और सत्र की तैयारियों पर चर्चा की।
धामी सरकार ने इस सत्र के लिए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है। पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद यह पद खाली था। अब सत्र के दौरान मुख्यमंत्री से जुड़े विभागों के सवालों के जवाब और अन्य जरूरी कार्यों की ज़िम्मेदारी सुबोध उनियाल संभालेंगे।
विधानसभा सचिवालय के अनुसार, अब तक विधायकों ने करीब 545 सवाल विधानसभा को भेजे हैं। वहीं, हाल ही में उत्तरकाशी के धराली में आई भीषण आपदा इस सत्र का बड़ा मुद्दा बन सकती है। ऐसे में आपदा प्रबंधन, राहत और पुनर्वास जैसे विषय सरकार के सामने चुनौती बनेंगे।
जिला प्रशासन की तैयारियां: चमोली डीएम संदीप तिवारी ने विधानसभा परिसर और आसपास का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं और सुरक्षा-व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
-
विधानसभा और आसपास के क्षेत्रों में बैरिकेडिंग और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
-
पुलिस और पीएसी बल चौकसी में तैनात रहेंगे।
-
यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सड़कों की मरम्मत और सफाई की गई है।
-
पार्किंग, हेलीपैड, बिजली, पानी, खाद्य आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं और नेटवर्क/वाई-फाई की सुविधाओं को बेहतर किया गया है।
प्रशासन ने बताया कि सत्र के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए सभी तैयारियों पर लगातार नज़र रखी जा रही है।