अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं विक्रय करने पर एक तस्कर को 06.08ग्राम अवैध स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

0
281

 

चौकी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर जनपद

देहरादून

दिनांक 13.05. 2022

*श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* जनपद देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थ / शराब तस्करी की रोकथाम हेतु दिए गए आदेशों के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निर्देशन एवं *श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक विकासनगर* द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु टीम गठित कर थाना क्षेत्र में रवाना किया गया ।

 

उक्त के क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 13.05. 2022 को

कुंजा ग्रांट कुल्हाल क्षेत्र से एक *अभियुक्त* को 06.08 ग्राम अवैध स्मैक* के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

 

*नाम पता अभियुक्त*

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::अफरोज पुत्र स्वर्गीय नईम उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कुंजा ग्रांट कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून

 

 

*बरामदगी माल*

06.08ग्राम अवैध स्मैक

.

*पुलिस टीम*

1. *Si रजनीश सैनी चौकी प्रभारी कुल्हाल*

2. *का०1747 मंदीप गिरी

3. *का० 1056 राजेश चौहान*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here