अवैध शराब की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में स्कूटी पर 44 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का McDowell no-1 व्हिस्की की तस्करी करते एक अभियुक्त गिरफ्तार

0
sail-wine

Human rights news24

अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग हैं पंजीकृत! जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के नेतृत्व में श्री महेश जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीम गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा

1- शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश।
2- अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
3- शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।
अभियान जारी है।

अभियान के अनुपालन में गठित टीम के द्वारा दिनांक 21/09/2021 को पुरानी चुंगी ऋषिकेश के पास से एक अभियुक्त को एक्टिवा स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर-UK07AR3651 पर 44 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का McDowell no-1 व्हिस्की की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया| अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है|

नाम पता अभियुक्त
1- विक्रम सिंह उर्फ विक्की पुत्र फूल सिंह निवासी पुरानी जाटव बस्ती ऋषिकेश देहरादून उम्र 32 वर्ष

बरामदगी विवरण
1-44 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का McDowell no-1 व्हिस्की
2-एक एक्टिवा स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर-UK07AR3651

आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0-84/17 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम चलानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
2-मु0अ0स0-25/19 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम चलानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
3-मु0अ0स0-469/21 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम चलानी थाना कोतवाली ऋषिकेश

पुलिस टीम-
1- कॉन्स्टेबल अनित कुमार
2- कांस्टेबल विकास कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *