अवैध शराब की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही कुल 30 लीटर (20+10) कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार

0
1749

कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून

*दिनांक 31 मार्च 2022*

 

    1. अवैध शराब की बिक्री/तस्करी, जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध *श्रीमान उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून* के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके अनुपालन में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात* व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय* के नेतृत्व में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमें गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

———————————-

अभियान के अनुपालन में गठित टीम के द्वारा दिनांक *दिनांक 31 मार्च 2022 को अवैध शराब की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध चेकिंग के दौरान

*1- प्राइमरी स्कूल मनसा देवी गुमानीवाला के पास से एक अभियुक्त सुच्चा सिंह पुत्र पूर्ण सिंह निवासी मनसा देवी गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून उम्र 35 वर्ष को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ*

*2- मनसा देवी फाटक के पास से एक अभियुक्त सज्जन सिंह उर्फ बिल्लू पुत्र पठान सिंह निवासी मनसा देवी गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून उम्र 39 वर्ष को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ*

के साथ गिरफ्तार किया गया | दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली हाजा पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए है|

 

*नाम पता अभियुक्त*

———————————–

1-सुच्चा सिंह पुत्र पूर्ण सिंह निवासी मनसा देवी गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून उम्र 35 वर्ष

2-सज्जन सिंह उर्फ बिल्लू पुत्र पठान सिंह निवासी मनसा देवी गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून उम्र 39 वर्ष

———————————–

 

*बरामदगी विवरण*-

———————————

*1- अभियुक्त सुच्चा सिंह से*-

20 लीटर कच्ची शराब

 

*2- अभियुक्त सज्जन सिंह से*-

10 लीटर कच्ची शराब

 

*पुलिस टीम*-

1- उपनिरीक्षक राम नरेश शर्मा, चौकी प्रभारी श्यामपुर

2- कांस्टेबल नीरज

3- कांस्टेबल पंकज तोमर

4- कांस्टेबल शीशपाल

5- कांस्टेबल नंदकिशोर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here