ऋषिकेश पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, ऑल्टो कार में 12 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी करते एक अभियुक्त गिरफ्तार एवं उसकी निशानदेही पर एक अन्य के घर से 14 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, कुल 26 पेटी बरामद, एक अभियुक्त वांछित

0
727

फरार अभियुक्त धनपाल के विरुद्ध पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कई अभियोग हैं पंजीकृत! जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध श्री जन्मजेय कैलाश प्रभाकर खंडूरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात व श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के नेतृत्व में
महेश जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमें गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा

1- शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश।
2- अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
3- शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।

अभियान जारी है।

अभियान के अनुपालन में गठित टीम द्वारा दिनांक 23 सितंबर 2021 को मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध श्यामपुर फाटक पर चेकिंग के दौरान एक ऑल्टो कार रजिस्ट्रेशन नंबर UA09-4114 को रोकने की कोशिश की तो वाहन चालक के द्वारा कार को श्यामपुर फाटक से खदरी रोड की ओर भगा दिया गया जिसके पश्चात पुलिस टीम के द्वारा उक्त वाहन का पीछा किया गया तो वाहन चालक द्वारा वाहन को बलजीत फार्म खदरी श्यामपुर स्थित एक घर के बाहर खड़ा कर खेतों की ओर भागने की कोशिश करने लगा जिस पर पुलिस टीम के द्वारा उस व्यक्ति को मय ऑल्टो कार वहीं पर घेर घोटकर पकड़ लिया गया| नाम पता पूछने पर उक्त व्यक्ति के द्वारा अपना नाम अमित गोस्वामी उर्फ सोनू पुत्र स्वर्गीय श्री केवल कृष्ण गोस्वामी निवासी अदिति विहार गली नंबर 2 खदरी रोड श्यामपुर थाना कोतवाली ऋषिकेश देहरादून उम्र 45 वर्ष बताया| अभियुक्त के पास से बरामद ऑल्टो कार से 12 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का 8 पीएम की बरामद हुई| पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया यह शराब मैं बलजीत फार्म श्यामपुर स्थित धनपाल के घर पर ले जा रहा था इसके पश्चात अभियुक्त की निशानदेही पर धनपाल के घर से 14 पेटी अंग्रेजी शराब भिन्न-भिन्न ब्रांड की बरामद की गई| धनपाल मौके से पहले ही फरार हो गया था तथा धनपाल के घर से अवैध शराब बरामद होने पर धनपाल को अभियोग उक्त में वांछित किया गया है|
———————————–
नाम पता अभियुक्त
1-अमित गोस्वामी उर्फ सोनू पुत्र स्वर्गीय श्री केवल कृष्ण गोस्वामी निवासी अदिति विहार गली नंबर 2 खदरी रोड श्यामपुर थाना कोतवाली ऋषिकेश देहरादून उम्र 45 वर्ष

वांछित अभियुक्त का नाम पता-
1- धनपाल नेगी पुत्र स्वर्गीय भीम सिंह निवासी बलजीत फार्म खाद्री श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून

बरामदगी विवरण

1-अभियुक्त अमित गोस्वामी से-
(१)- 12 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का 8 पीएम विक्की
(२)- एक आल्टो कार रजिस्ट्रेशन नंबर UA09-4114

2-वांछित (फरार) अभियुक्त धनपाल के घर से-
(१)- कुल 14 पेटी अंग्रेजी शराब भिन्न-भिन्न ब्रांड
(10 पेटी रॉयल स्टैग, 2 पेटी इंपीरियल ब्लू, 1 पेटी मैकडॉवेल नंबर 1 एवं 1 पेटी ब्लेंडर्स प्राईड)

3- कुल 26 पेटी अंग्रेजी शराब भिन्न-भिन्न ब्रांड
———————————–
दोनो अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर वाहन को वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

आपराधिक इतिहास-

वांछित (फरार) अभियुक्त धनपाल का अपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0-89/18 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
2-मु0अ0स0-120/18 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
3-मु0अ0स0-386/18 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
4-मु0अ0स0-471/21 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
5-मु0अ0स0-25/19 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम चालानी थाना रायवाला
6-मु0अ0स0-149/19 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम चालानी थाना रायवाला
7-मु0अ0स0-109/20 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम चालानी थाना रायवाला

पुलिस टीम
*****
1- उप निरीक्षक उत्तम रमोला चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट
2- उप निरीक्षक राम नरेश शर्मा चौकी प्रभारी श्यामपुर
3-कांस्टेबल विपिन कुमार
4- कॉन्स्टेबल राधेश्याम
5- कांस्टेबल अमित कुमार
6- कांस्टेबल विपिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here