ऋषिकेश पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर वारंटियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही में एक वारंटी गिरफ्तार!

0
517
Human rights news24
Human Rights News24

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के द्वारा वारंटीओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है जिस क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा थाना-चौकी के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को उचित दिशा-निर्देश देते हुए वारंटीयो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु ब्रीफ/आदेशित किया गया |

उक्त क्रम में आज दिनांक 26 सितंबर 2021 को एक अभियुक्त अमर सिंह तोमर पुत्र स्वर्गीय जय सिंह तोमर हाल निवासी किराएदार सूरज बल वर्मा गली नंबर 3 गंगा नगर ऋषिकेश देहरादून, दुकान का पता अमर रेस्टोरेंट- नियर पंजाब एंड सिंध बैंक, क्षेत्र इंटर कॉलेज, हरिद्वार रोड, ऋषिकेश, देहरादून को संबंधित गैर जमानती वारंट वाद संख्या- 875/19 धारा-138 NI Act, माननीय न्यायालय ऋषिकेश के गंगानगर ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया | अभियुक्त को निर्धारित समय अवधि में माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है|

नाम पता अभियुक्त
1-अमर सिंह तोमर पुत्र स्वर्गीय जय सिंह तोमर हाल निवासी किराएदार सूरज वर्मा गली नंबर 3 गंगा नगर ऋषिकेश देहरादून
दुकान का पता- अमर रेस्टोरेंट नियर पंजाब एंड सिंध बैंक, क्षेत्र इंटर कॉलेज, हरिद्वार रोड, ऋषिकेश, देहरादून

पुलिस टीम-
1- उप निरीक्षक दीवान सिंह रमोला
2- कांस्टेबल सतवीर!

Human rights news24
Human rights news24

राजपुर पुलिस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर दो वाहन पिकअप किए सीज
*********

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में अवैध खनन की रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे “अभियान” के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश प्राप्त है!
प्राप्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय महोदय के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महोदय थाना राजपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया ।
रवानाशुदा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 26-09-2021 की सुबह काठबंगला रिस्पना नदी के पास अवैध खनन कर रहे दो पिकअप बहनों को मोटर वाहन अधिनियम मे सीज किया गया क व अवैध खनन की रिपोर्ट अलग से प्रेषित की गई

वाहनों का विवरण
1- UK07CA8142 PICKUP
2- UK07CB8704 PICK UP

पुलिस टीम
*******
01 – उ0 नि0 राकेश पुण्डीर चौकी प्रभारी आईटी पार्क
02- कानि0 534 भरत
03- कानि 236 द्वारिका

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here