एस.ओ.जी. देहात, जनपद देहरादून, दिनांक 21 जून 2022

0
265

 

*एस.ओ.जी. देहात द्वारा, शराब तस्करी पर रोक लगाने के दृष्टिगत, छोटा हाथी में अवैध 13 पेटी अंग्रेजी 8pm शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार*

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

 

*श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा, जनपद की समस्त इकाइयों एवं थाना प्रभारी को शराब तस्करी पर रोक लगाने के दृष्टिगत दिशा निर्देशों के साथ तस्करों की गिरफ्तारी हेतु आदेश दिये गए हैं।*

जिसपर श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय द्वारा भी अपने अधीनस्थों को समय-समय पर दिशा निर्देश दिए गए हैं।

उच्च अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए

एस.ओ.जी. देहात की पुलिस टीम द्वारा शराब तस्करों की सूची बनाकर उनके ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है, एवं उक्त संबंध में मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया गया है।

*जिस पर एस.ओ.जी. देहात की पुलिस टीम द्वारा कल रात्रि डिग्री कॉलेज हरिद्वार रोड ऋषिकेश के पास मुखबिर की सूचना पर एक छोटे हाथी नंबर UK07-CB-8086 को रोककर चेक किया तो उसमें 13 (तैरह) पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8pm व्हिस्की बरामद हुई।*

————————————–

 

*नाम पता अभियुक्त गण*

********************************

1- *योगेश यादव पुत्र श्री नंदकिशोर यादव निवासी किरायेदार दर्शन कोरी एस.जी.आर.आर कॉलेज के बगल में, चंदननगर देहरादून*

उम्र 26 वर्ष

 

2- *अनिल कुमार पुत्र श्री संतराम कौशल निवासी किरायेदार श्याम साइकिल वाला, चंदननगर देहरादून*

उम्र 28 वर्ष

————————————-

 

*बरामदगी विवरण*

************************

1- *13 (तैरह) पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8pm व्हिस्की*

 

2- *छोटे हाथी नंबर UK07-CB-8086*

————————————-

गिरफ्तार अभियुक्तों से शराब तस्करी व उनके ठिकानों के विषय में पूछताछ की जा रही है। दोनों अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

————————————–

 

*एस0ओ0जी0 देहात टीम*

**********************************

1- उपनिरीक्षक ओम कांत भूषण

(प्रभारी एसओजी देहात)

2- आरक्षी नवनीत नेगी

3- आरक्षी सोनी कुमार

4- आरक्षी मनोज कुमार

4- आरक्षी देवेंद्र नेगी

5- आरक्षी कमल जोशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here