एस.ओ.जी. देहात द्वारा आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाला पार्षद पति (बुकी), मय लेपटॉप, टीवी, सैटअप बाक्स, रिमोट, चार्जर, सट्टा रजिस्टर, पैन, 05 मोबाईल फोन व सट्टे से प्राप्त नकद धनराशि 3400/- रूपये के साथ गिरफ्तार
एस.ओ.जी. देहात द्वारा आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाला पार्षद पति (बुकी), मय लेपटॉप, टीवी, सैटअप बाक्स, रिमोट, चार्जर, सट्टा रजिस्टर, पैन, 05 मोबाईल फोन व सट्टे से प्राप्त नकद धनराशि 3400/- रूपये के साथ गिरफ्तार
श्री जन्मेजय कैलाश प्रभाकर खंडूरी” (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून) के द्वारा【जुआ अधिनियम】 के अंतर्गत क्रिकेट के आईपीएल मैचो पर ऑनलाइन जुआ खेलने व खिलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित कर उक्त संबंध में सघन अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान को सफल बनाये जाने हेतु प्राप्त आदेश/निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में एस.ओ.जी (देहात) प्रभारी श्री ओमकांत भूषण द्वारा अपनी टीम व मुखबिर तंत्र को उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए अवैध जुआ खेलने वह खिलाने वालों के विरुद्ध निम्नलिखित प्रयास किया गया।
★★★★★★★★★★★★
1- पतारससी व सुरागरससी से प्राप्त संदिग्ध होटल व धर्मशाला आदि को लगातार चेक किया गया।
2- जुआ खेलने व खिलाने वाले व्यक्तियों के संबंध में सूचना एकत्रित की गई।
3- जुंए में संलिप्त पुराने अपराधियों की सूची बनाकर उनका सत्यापन किया गया।
उपरोक्त प्रयासों व उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आज दिनांक दिनांक 29 सितंबर 2021 की शाम को
एस.ओ.जी (देहात) व कोतवाली ऋषिकेश की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे रोड स्थित होटल द प्रेसिडेंट को चेक किया तो उसके कमरा नंबर 104 से दो व्यक्तियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन के द्वारा लैपटॉप पर सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया गया है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
गिरफ्तार अभियुक्तगण
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
1- विजेन्द्र कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी मानवेन्द्र नगर, बाल्मीकि बस्ती, ऋषिकेश
2- मनीष सेमवाल पुत्र हंसराज सेमवाल निवासी गली नं0 13, आदर्शग्राम, ऋषिकेश
———————————-
बरामदगी विवरण
◆◆◆◆◆◆◆◆
1- लेपटॉप
2- एल.ई.डी. टीवी मय रिमोट
3- सैटअप बाक्स मय एडॉप्टर
4- सट्टा रजिस्टर मय 2 पैन
5- 05 मोबाईल फोन
6- 01 जिओ इंटरनेट डिवाइस व
7- सट्टे से प्राप्त नकद धनराशि 3450/- रूपये
———————————–
पूछताछ विवरण
◆◆◆◆◆◆◆
पूछताछ पर अभियुक्त बिजेंद्र द्वारा बताया गया कि अंबेडकर चौक ऋषिकेश पर मेरी कपड़े की दुकान है। लोक डाउन रहने के कारण मुझे बहुत आर्थिक नुकसान हुआ है। जिस कारण मेरे ऊपर बहुत कर्जा हो गया है।
कर्जा चुकाने व जल्दी पैसा कमाने के लालच में मैंने ऑनलाइन सट्टे का काम शुरू किया है। जिसके लिए मैंने यू-ट्यूब से इसकी प्रक्रिया सीखकर, इसका ऑनलाइन सॉफ्टवेयर खरीदा। इसमें पैसा लगाकर सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों द्वारा मेरे पास एडवांस पैसा जमा किया जाता है। उसके बाद ही मैच के दौरान वह मुझे फोन के माध्यम से अपनी बोली लगाते हैं। जिसका विवरण मेरे द्वारा एक रजिस्टर में अंकित किया जाता है। मैंने एक सप्ताह पूर्व से ही यह काम शुरू किया है।
अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 487/21, धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
दोनों अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
———————————–
पुलिस टीम
******
श्री डी.सी. ढोडियाल
(क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश)
श्री महेश जोशी प्रभारी
(निरीक्षक ऋषिकेश)
श्री ओमकातं भूषण
(प्रभारी एसओजी देहात)
उप निरीक्षक श्री राम नरेश शर्मा (चौकी प्रभारी श्यामपुर)
उपनिरीक्षक जगदंबा प्रसाद
आरक्षी नवनीत नेगी एसओजी
आरक्षी कमल जोशी एसओजी
आरक्षी सोनी कुमार एसओजी
आरक्षी अनित कुमार
आरक्षी विकास धीमान
आरक्षी संदीप छाबड़ी
आरक्षी लाखन सिंह
आरक्षी गब्बर सिंह
चालक जितेंद्र