कुख्यात वांछित गैंगस्टर गिरफ्तार
*कुख्यात वांछित गैंगस्टर गिरफ्तार*
वर्तमान समय में *श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के परिपेक्ष में पुराने सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई के संबंध में आदेश निर्देश पारित किए गए थे जिस के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी* के दिशा निर्देश में *थानाध्यक्ष रायपुर* द्वारा पुराने सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर *अभियुक्त कपिल देव गैंग लीडर* के विरुद्ध बाद अनुमोदित गैंग चार्ट के थाना रायपुर पर *मुकदमा अपराध संख्या 18/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम कपिल देव आदि* पंजीकृत किया गया !
*गैंगस्टर अभियुक्त कपिल देव अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल* रहा था पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी- पतारसी करते हुए *गैंगस्टर अभियुक्त कपिल देव को आज दिनांक 21/1 / 2022* को सहस्त्रधारा रोड से गिरफ्तार किया गया है अगस्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
*अभियुक्त कपिल देव पर लूट हत्या का प्रयास एनडीपीएस आर्म्स एक्ट के अभियोग दर्ज हैं*
*नाम पता अभियुक्त*
*कपिल देव पुत्र कमल सिंह निवासी राजीव नगर तरली कंडोली थाना रायपुर* ( *गैंग लीडर* )