कोतवाली डालनवाला देहरादून नाबालिग अपहृर्ता बिजनौर से बरामद,अभियुक्त लखन सिंह गिरफ्तार अपहरण की घटना का 24 घंटे में खुलासा

0
304

 

कोतवाली डालनवाला ,

दिनांक 02/02/2022 को शिकायत कर्ता निवासी डालनवाला देहरादून द्वारा थाना डालनवाला पर एक लिखित तहरीर देते हुए शिकायत दर्ज कराई गई कि रोज की तरह उनकी पुत्री उम्र 14 वर्ष परेड ग्राउंड के पास स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने गई थी किन्तु वापस घर नही लौटी परिजनों द्वारा देर सायं तक काफी खोजबीन की गई किन्तु कहीं भी पता नही चल पाया।

शिकायत कर्ता की लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल थाना डालनवाला पर अभियोग पंजीकृत कर अज्ञात अभियुक्त की तलाश मालूमात प्रारंभ की गई तो अंतिम बार अपहृता को बिजनौर निवासी लाखन सिंह नाम के व्यक्ति के साथ स्कूल ड्रेस में रिस्पना पुल के समीप टैक्सी स्टैण्ड पर देखा जाना मालूमात हुआ।

उपरोक्त नाबालिक बालिका की सकुशल बरामदगी हेतु श्रीमान *पुलिस उप महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए जिसमें श्रीमान *पुलिस अधीक्षक नगर* महोदया एवं *क्षेत्राधिकारी डालनवाला* महोदया द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए । जिसके क्रम में *प्रभारी निरीक्षक* डालनवाला द्वारा चौकी प्रभारी करनपुर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन कर अपहरण की घटना के अनावरण हेतु जनपद बिजनौर हेतु रवाना की गई।

गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03-02-22 की रात्रि जनपद बिजनौर के थाना हल्दोर एवम थाना नैटहोर के अलग अलग क्षेत्र में संभावित स्थानों पर दबिश देकर प्रातः *थाना नैटहोर क्षेत्र* के तकिया पुर गढ़ से अपहृर्ता नाबालिक बालिका उम्र 14 वर्ष को स्कूल ड्रेस में ही अभियुक्त लखन सिंह के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया। वैधानिक कार्यवाही उपरान्त अपहृता को उसके परिजनों के सुपुर्द कर अभियुक्त को धारा 363 /354/भादवि व धारा 7/8 पोक्सो अधि0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया।

अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय पेश कर जिला कारागार देहरादून दाखिल किया गया।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

लखन सिंह उर्फ जोबिन पुत्र मुन्नू सिंह नि 0 ग्राम कड़ा वजीद पुर थाना हल्दोर जिला बिजनौर उम्र 22 वर्ष।

 

*पुलिस टीम थाना डालनवाला*

1- उ0नि0 नवनीत भण्डारी चौकी प्रभारी

2- कां0 सुनील कुमार

3- कां0 मनोज यादव

4- कां0 किरण (एसओजी देहरादून)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here