कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली सफलता, कन्हैया विहार कारगी ग्रान्ट बन्द घर मे हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,*

0
285

*प्रेस नोट*

*कोतवाली पटेलनगर* *देहरादून* *दिनांक-27-01-2022*

*========================*

 

*कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली सफलता, कन्हैया विहार कारगी ग्रान्ट बन्द घर मे हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से 01 टॉप्स (पीली धातु), 01 जोडी पॉजेब (सफेद धातु), 05 सिक्के (सफेद धातु) की व 3000/- रु0 (तीन हजार रुपये नगद ) किया बरामद ।* *========================*

 

*घटना का विवरणः –*

*========================*

 

दिनांक 16/01/2022 को थाना पटेलनगर पर वादी कु0 कविता डग निवासी कारगी ग्रान्ट कन्हैया विहार लेन नं0-01 कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि मै अपने परिवारजनों के साथा अपने गृह जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश गई थी जब हम लोग दिनांक-16-01-2022 को अपने उपरोक्त घर पर वापस आये तो घर के अन्दर से अज्ञात व्यक्तयो द्वारा सोने, चांदी के जेवरात व कुछ नगदी चोरी करना अंकित किया गया है जिसके आधार पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-61/2022 धारा 380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 विनयता चौहान द्वारा संपादित की जा रही है ।

 

घटना के शीघ्र अनारण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री *जनमेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी* द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिसके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व क्षेत्राधिकारी सदर श्री नरेन्द्र पन्त के निकट प्रवेक्षण मे श्री रविन्द्र सिह यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर द्वारा टीम गठित कर रवाना किया गया ।

 

*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः –*

*========================*

 

पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर घटना स्थल पर आने जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 32 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये संदिग्ध व्यक्तयों से पूछताछ की गयी । इसके अतिरिक्त पूर्व में चोरी /नकबजनी मे प्रकाश में आये अभियुक्त गणों, जमानत व पैरोल पर चल रहे अभियुक्त गणों का सत्यापन किया गया । जिसके क्रम में पुलिस टीम को CCTV कैमरो को चैक करने पर पाया कि एक व्यक्ति का मिलान घटना स्थल के आस-पास से लिये गये फुटेज से हुआ है । तस्दीक करने व मुखबीर की सूचना पर दिनांक 26-01-2022 की रात्रि को एक व्यक्ति मोहिद पुत्र ताहिर निवासी हाल पता साजिद कबाडी नियर काली माता मन्दिर बंजारावाला कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून मूल पता- ग्राम मुढाला थाना बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष को कबाडी बाजार पुल से गिरफ्तार किया गया । जिससे पूछताछ की गई तो उसके द्वारा कन्हैया विहार कारगी ग्रान्ट से चोरी करना स्वीकार किया है ।जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 टॉप्स (पीली धातु), 01 जोडी पॉजेब (सफेद धातु), 05 सिक्के (सफेद धातु) की व 3000/- रु0 (तीन हजार रुपये नगद ) बरामद किया गया ।

अभियुक्त को धारा 380/411 भादवि मे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

 

*नाम पता अभियुक्त-*

*========================*

 

मोहिद पुत्र ताहिर निवासी हाल पता साजिद कबाडी नियर काली माता मन्दिर बंजारावाला कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून मूल पता- ग्राम मुढाला थाना बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष ।

 

*अभियुक्तगणो से बरामदगी का विवरणः—*

*========================*

 

1-01 टॉप्स (पीली धातु),

2-01 जोडी पॉजेब (सफेद धातु),

3-05 सिक्के (सफेद धातु)

4- नगदी-3000/- रु0 (तीन हजार रुपये नगद )

 

*निर्देशन / पर्यवेक्षण अधिकारी*

*========================*

 

1-श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून ।

2-श्री नरेन्द्र पन्त क्षेत्राधिकारी सदर जनपद देहरादून ।

 

*पुलिस टीमः—* *========================*

 

1-उ0नि0 सुश्री विनयता चौहान कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

2-कानि0 प्रदीप कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

3-कानि0 उमेश कुमार पटेलनगर जनपद देहरादून ।

4-कानि0 विनोद बचकोटी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

5-कानि0 रविशंकर कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

6-कानि0 श्रीकान्त ध्यानी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

7-कानि0 आशीष नेगी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here