कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने किया बडी चोरी का खुलासा, दुकान का शटर तोडकर चोरी की गयी 4 लाख कीमत के 2300 सिगरेट के पैकेट के साथ 03 अभियुक्त को मुरादाबाद (उ0प्र0) से किया गिरफ्तार , अभियुक्त गणों के कब्जे से चोरी की गयी सिगरेट के पैकेट ,चोरी में प्रयुक्त वाहन सैन्ट्रो, 02 अदद लोहे की रोड, फर्जी वाहन नम्बर प्लेट सहित शतप्रतिशत माल किया बरामद ।

0
361

घटना का विवरणः – दिनांक 16-09-21 को थाना पटेलनगर पर वादी श्री हरि थापा निवासी कारगी चौक शक्ति विहार मण्डी, नियर जेपी प्लाजा, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून ने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 16-09-21 को प्रातः 04:30 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की दुकान से क्लासिक सिगरेट, बडी गोल्ड फ्लैक, छोटी गोल्ड फ्लैक चोरी कर लिए, जिस पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 473/2021 धारा 380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह गुंसाई द्वारा सम्पादित की जा रही है।
चोरी की घटना के त्वरित अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी महोदय द्वारा अधिनस्त अधिकारियों को आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये, जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर ASP श्री हिमांशु वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा द्वारा थाना पटेलनगर व SOG की अलग अलग टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर दिनांक 17-09-21 को रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः –

पुलिस टीम द्वारा वादी से घटना की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की गयी, मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। घटनास्थल का निरीक्षण कर वादी के दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया एवं घटना की तिथि की विडियो फुटेज को देखने पर वादी की दुकान में शटर तोडकर 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी करना पाया गया एवं चोरी के बाद दुकान के पास खडे सैन्ट्रो कार से घटनास्थल से जाना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त तीनों अभियुक्त गणों की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त की गयी । जिसके पश्चात घटना में प्रयुक्त वाहन को घटनास्थल से जाते हुये मार्ग में विभिन्न स्थानों में लगे कुल 78 सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया, जिसमें घटना में प्रयुक्त वाहन घटनास्थल से रिस्पना पुल से होते हुये जोगीवाला, डोईवाला, हरिद्वार , नाजीबाबाद ,धामपुर होते हुये मुरादाबाद जाना पाया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन पर लगी नम्बर प्लेट को सीसीटीवी फुटेज में चैक करने पर एक कैमरे में वाहन नम्बर DL3CAP -3687 होना पाया गया, जिसकी जानकारी पडने पर उक्त वाहन दीपक जैन निवासी F289 न्यू फैण्डस कालोनी नई दिल्ली के नाम पर पंजीकृत होना पाया गया। घटना में संलिप्त अभियुक्त गणों की तलाश मुरादाबाद के विभिन्न स्थानों मे करते हुये सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त अभियुक्त गणो की फोटो व वाहन नम्बर को विभिन्न थानों में तस्दीक किया गया एवं मुखबिर खास को फोटो व वाहन नम्बर ,वाहन का प्रकार के बारें में जानकारी दी गयी। दिनांक 17-09-21 से लगातार पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे सुरागरसी पतारसी व कठिन परिश्रम के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23-09-21 को अभियुक्त गणों 1- मौहम्मद हाशिम 2- मौ0 एहसान 3 – रईस अहमद को कचहरी रोड कब्रिस्तान के पास मुरादाबाद उ0प्र0 से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गयी। सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त फोटो का मिलान करने पर तीनों अभियुक्त गणों की पहचान घटना में संलिप्त होने में पायी गयी । अभियुक्त गणों के कब्जे से वाहन सैन्ट्रो मे रखी चोरी की गयी सिगरेट WILL CLASSIC के 420 पैकेट , गोल्ड फ्लैक के 880 पैकेट व गोल्ड फ्लैक सिगरेट के 1000 पैकेट कुल 2300 पैकेट कीमत 4 लाख बरामद की गयी। अभियुक्त गणो के कब्जे से वाहन सैन्ट्रो घटना में प्रयुक्त आला नकब 02 लोहे की रोड व वाहन मे रखी अन्य नम्बर प्लेट DL2CAD-7879 बरामद हुई । अभियुक्त गणो से पूछताछ करने पर उनके द्वारा पूर्व मे भी कई चोरीयो को करना स्वीकार किया गया तथा अभियुक्त गणों द्वारा इसके अतिरिक्त जनपद मुरादाबाद उ0प्र0 के विभिन्न क्षेत्रों में भी चोरी करना स्वीकार करते हुये बताया कि हम मिलकर सिगरेट के गोदाम की रैंकी कर रात में गोदाम में चोरी करते है तथा एक साथ कई स्थानों में चोरी कर चोरी किये गये माल को एक साथ बेचते है। अभियुक्त गणों की जानकारी करने पर पाया गया कि अभियुक्त गणों की पूर्व में चोरी की वारदात के पश्चात पुलिस के साथ मुठभेड भी हुई थी । उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने से पूर्व दुकान की रैकी करना व वाहन में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर प्रयोग करना व मोबाईल फोन का प्रयोग न करना बताया गया। तीनों अभियुक्त गणों को धारा 380/457/411/420 IPC में गिरफ्तार किया गया। पुलिस कार्यवाही की क्षेत्रीय जनता व वादी द्वारा प्रशंसा की गयी।

नाम पता अभियुक्त-

1- मौहम्मद हाशिम पुत्र स्व0 मौहम्मद इरफान नि0 मौहल्ला बरबलान उमर साहब की गली थाना मुगलपुरा जिला मुरादाबाद, उम्र- 43 वर्ष।
2- मौ0 एहसान पुत्र स्व0 नबाबुल हसन नि0 हमाम वाली गली नियर मजार बारादरी थाना कोतवाली मुरादाबाद उ0प्र0 मूल पता ग्राम पीपलसाना थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उ0प्र0, उम्र-53 वर्ष।
3- रईस अहमद पुत्र स्व0 अब्दुल हफीज निवासी नवाबपुरा गुडियाबाग कूडा के पास थाना नागफनी जिला मुरादाबाद, उम्र- 60 वर्ष।

अभियुक्त गणों का आपराधिक इतिहास

अभियुक्त एहसान का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 563/19 धारा 41/102 CRPC व 411/307 भादवि थाना टांडा जनपद मुरादाबाद उ0प्र0 ।
2- मु0अ0सं0 286/19 धारा 380/457/411 भादवि थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद उ0प्र0 ।
अन्य अभियुक्तों की आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

अभियुक्तगणो से बरामदगी का विवरणः—
1- सिगरेट WILL CLASSIC के 420 पैकेट ।
2- बडी सिगरेट गोल्ड फ्लैक के 880 पैकेट ।
3- छोटी सिगरेट गोल्ड फ्लैक के 1000 पैकेट ।
4- फर्जी वाहन नम्बर प्लेट वाहन संख्या DL2CAD-7879 ।
5- आला नकब 02 लोहे की रॉड ।
6- वाहन सैन्ट्रो नम्बर प्लेट DL2CAD-7879 ।

पुलिस टीम –

1- व0उ0नि0 कुन्दन राम, कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।
2- उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह गुंसाई, कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।
3- कानि0 565 राजीव कुमार कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून।
4- कानि0 613 आशीष नेगी कोतवाली पटेनलगर, जनपद देहरादून।

टीम SOG –

1- उ0नि0 दीपक धारीवाल, sog देहरादून।
2- कानि0 ललित, SOG देहरादून ।
3- कानि0 देवेन्द्र, SOG देहरादून
4- कानि0 अरशद, SOG देहरादून
5- कानि0 पंकज, SOG देहरादून

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here