कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने किया वाहन चोरी का खुलासा, 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों से चोरी की गई 01 दोपहिया वाहन एक स्कूटी (एक्टिवा) की गई बरामद

0
315

 

 

*घटना का विवरणः –*

*======================*

 

दिनांक 01/03/2022 को थाना पटेलनगर पर वादी श्री राज सिह पुत्र कुंवह सिह निवासी भागीरथी पुरम लेन नं0-01 बंजारावाला कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 28-02-2022 को मै अपनी स्कूटी Activa 5G वाहन संख्या UK07DR-3178 को लेकर अपने घर से राजेश्वरी कालोनी गया था जहाँ मै अपनी उक्त स्की को खडी करके अपने निजी काम से चला गया था । जब मै समय लगभग दोपहर 12.00 बजे वापस आया तो मेरी स्कूटी वहाँ पर नही थी मैने आस-पास भी तलाश किया किन्तु नही मिली । जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है । जिस पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 166/2022 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 विनयता चौहान के सुपुर्द की गई ।

 

*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः –*

*======================*

 

वाहन चोरी के मामले की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक *श्री जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी* द्वारा घटना के अनावरण हेतु निर्देश पारित करते हुये पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व पुलिस उपाधीक्षक सदर श्री नरेन्द्र पन्त को निर्देशित किया गया । जिस पर उपरोक्त दोनो अधिकारिंयों के मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर श्री रविन्द्र सिह यादव द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गयी, पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर अभियुक्तों के हुलिये व वाहन की जानकारी ली गई व घटनास्थल पर आने जाने हेतु कुल 2 मार्ग हैं, उन मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 32 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया , तो एक संदिग्ध स्कूटी एवं उसमें बैठे दो व्यक्तियों का पीडीत व्यक्ति द्वारा बताए गये हुलिया से मिलान हुआ , इसी क्रम मे पुलिस टीम द्वारा सन्दिग्ध व्यक्ति एवं वाहनो की चैकिंग शुरु की गई तो इसी दौरान मुखवीर द्वारा सूचना दी गई कि राजेश्वारी कालोनी से जो स्कूटी चोरी हुई है वह बंजारावाला से टीकाराम चौक जाने वाले रास्ते के निकट खडी है मुखवीर की सूचना पर विश्वास कर हम पुलिस टीम उक्त स्थाना पर पंहुचे तो एक स्कूटी पर दो व्यक्ति बैठे दिखाई दिये जो हम पुलिस टीम को देखकर तुरन्त भागने लगे शक होने पर पुलिस टीम द्वारा स्कूटी सवार दोनो व्यक्तियों को टीकाराम चौक पर ही पकड लिया, पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम क्रमशः 1-सौरभ शर्मा पुत्र श्री सत्य प्रकाश शर्मा निवासी मौथरावाला नौका थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष,2-दीपक रावत पुत्र हुकुम सिह रावत निवासी विधा विहार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष बताया पुलिस टीम को देखकर भागने के सम्बन्ध मे सख्ती से कारण पूछा तो दोनों माफी मांगते हुए कहने लगे कि जिस स्कूटी को हम चला रहे है यह हमने राजेश्वरी कालोनी से चोरी की है और आज हम दोनो यहाँ इस स्कूटी से घूमने आये थे कि आपने हमे पकड लिया पकडे गये व्यक्तियों को थाना पटेलनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 166/2022 धारा 379 IPC के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया व उनके जुर्म से अवगत कराते हुए उक्त स्कूटी बरामद की गई, व पकडे गये दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया व बरामद स्कूटी को कब्जे पुलिस लिया गया । अभियुक्त गणो को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

 

*नाम पता अभियुक्त-*

*======================*

 

1-सौरभ शर्मा पुत्र सत्य प्रकाश शर्मा निवासी मौथरावाला नौका थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष ।

2-दीपक रावत पुत्र हुकुम सिह रावत निवासी विधा विहार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष ।

 

*अभियुक्तगणो से बरामदगी का विवरणः—*

*======================*

 

1- स्कूटी Activa 5G वाहन संख्या – UK07DR-3178

 

*अभियुक्तगणो का आपराधिक इतिहासः—*

 

मु0अ0सं0 166/2022 धारा 379/411 IPC

 

*पुलिस टीमः—* *======================*

 

1-श्री कुन्दन राम व0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

2-सुश्री विनयता चौहान उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

3-कानि0 राजीव कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

4-कानि0 बृजमोहन रावत कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।

5- कानि0 श्रीकान्त ध्यानी कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।

6-कानि0 आशीष नेगी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

7-कानि0 प्रदीप कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

8-कानि0 उमेश कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here