कोतवाली पटेलनगर में गठित ADTF टीम ने एक स्मैक तस्कर को 06.20 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

0
318
human-rights-news24-dehradun
Human rights news24

वर्तमान में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्री जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी द्वारा जनपद देहरादून मे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश/ निर्देश जारी किये गये है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर ASP श्री हिमांशु वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर के मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर श्री प्रदीप कुमार राणा द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु थाना पटेलनगर में गठित ADTF टीम को प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना क्षेत्र में रवाना किया गया ।
जिस क्रम मे गठित ADTF पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21/09/2021 की रात्रि में सूचना तंत्र मजबूत करते हुये वाहन चैकिंग के दौरान लालपुल से सतोवाली घाटी की ओर की जाने वाला रास्ता थाना पटेलनगर देहरादून के पास से एक स्मैक तस्कर शहनवाज को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 06.20 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटैलनगर में धारा 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त से गहनता से पूछताछ कर स्मैक के सोर्स की जानकारी की गई। अभीयुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त को आज समय से मा0 न्यायलय पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
शुभम पाल पुत्र धर्मवीर पाल निवासी सबरई पो0 दारानगर थाना सिराठू जि0 इलाहाबाद उ0प्र0,सोराब ,इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश ।

बरामदगी का विवरण

1-अबैध स्मैक -06.20 ग्राम ।

निर्देशन /मार्गदर्शक अधिकारी

1-श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून ।
2- ASP श्री हिमांशु वर्मा सहायक पुलिस अधीक/ क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में पटेलनगर ।

पुलिस टीम

1- म0उ0नि0 ज्योति कन्याल कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-कानि0 श्रीकांत कोतवाली पटेलनगर
3- कानि0 बृजमोहन कोतवाली पटेलनगर देरादून ।
4- कानि0 शहजाद अंसारी कोतवाली पटेलनगर देरादून ।
5-कानि0 150 अरविन्द कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here