कोतवाली पटेलनगर ADTF पुलिस की एक और बड़ी सफलता. 7.06 ग्राम स्मैक क साथ एक तस्कर गिरफ्तार
कोतवाली पटेलनगर ADTF पुलिस की एक और बड़ी सफलता. 7.06 ग्राम स्मैक क साथ एक तस्कर गिरफ्तार
कोतवाली पटेलनगर ADTF पुलिस को मिली एक और सफलता, देहरादून के विभिन्न स्थानों में तस्करी कर बेचने हेतु लायी गई 7.06 ग्राम स्मैक के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार
वर्तमान में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्री जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी द्वारा जनपद देहरादून मे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश/ निर्देश जारी किये गये है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/ / क्षेत्राधिकारी सदर ASP श्री हिमांशु वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर के मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर श्री प्रदीप कुमार राणा द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु ADTF टीम गठित कर रवाना किया गया ।
जिस क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28/09/2021 की रात्रि में सूचना तंत्र मजबूत करते हुये वाहन चैकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर मोहिद खान पुत्र शाहिद खान निवासी बडा रामपुर साबा कोटा के पास तह0 विकासनगर थाना सहसपुर देहरादून उम्र-23 वर्ष को दून मेडिकल वाले रास्ते पटेलनगर के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 7.06 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेलनगर में धारा 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तग को आज समय से मा0 न्यायलय पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
मोहिद खान पुत्र शाहिद खान निवासी बडा रामपुर साबा कोटा के पास तह0 विकासनगर थाना सहसपुर देहरादून उम्र-23 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण
1-अबैध स्मैक – 7.06 ग्राम ।
निर्देशन /मार्गदर्शक अधिकारी
1-श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून ।
2- ASP श्री हिमांशु वर्मा सहायक पुलिस अधीक/ क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में जनपद देहरादून ।
पुलिस टीम
1-उ0नि0 मनोज भट्ट कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-कानि0 राजीव कोतवाली पटेलनगर देरादून ।
3-कानि0 बृजमोहन कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
4-कानि0 श्रीकांत कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
5-कानि0 आशिष कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।