घर के अंदर से सोने-चांदी के आभूषण, नगदी एवं मोबाइल फोन चोरी करने वाले 03(तीन) शातिर चोर गिरफ्तार, शत-प्रतिशत माल बरामद

0
516
news24
Human rights news24

दिनांक 17 सितंबर 2021 को कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता जॉनी पाल पुत्र राजकुमार पाल निवासी 532 भैरव मंदिर लक्ष्मण झूला रोड ऋषिकेश जनपद देहरादून के द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र बाबत अज्ञात चोरों के द्वारा उनके घर में घुसकर अलमारी से 02 मंगलसूत्र, 03 अंगूठी, 02 जोड़ी बाली, 03 जोड़ी पायल, 02 जोड़ी बिछवे, 02 जोड़ी कण्डुलि, नगदी व 01 विवो का मोबाइल फोन चोरी कर लेने के दिया गया|
शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली हाजा पर मु0अ0स0-464/ 21 धारा-380 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
———————————–
घर में हुई चोरी की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा तत्काल चोरों को पकड़कर शत प्रतिशत माल बरामद करने हेतु आदेशित किया गया।
जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश देकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई।
गठित पुलिस टीम द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए निम्नलिखित प्रयास किए गए।

1- घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से विश्लेषण किया गया।

2- घटनास्थल के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे लोगों को थाने लाकर पूछताछ की गई।

3- जेल से छूटे एवं पुराने इस प्रकार की चोरी में संलिप्त चोरों का सत्यापन कर पूछताछ की गई।

4- सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज मुखबिर तंत्र को लेकर सक्रिय किया गया।

उपरोक्त किए गए कार्यों से गठित टीम को चोरी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई| जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20 सितंबर 2021 की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर बस अड्डा ऋषिकेश के पास से 03 (तीन) अभियुक्तों को को चोरी किए गए शत-प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
———————————-
नाम पता अभियुक्त गण
1- अमर सिंह उर्फ पर्रा पुत्र कुंवर सिंह हाल निवासी- गली नंबर 34, शीशम झाड़ी, थाना मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल,
मूल निवासी- ग्राम पांगर खाल थाना चंबा, टिहरी गढ़वाल, उम्र 19 वर्ष
2- राजा उर्फ चोटी पुत्र गणेश साहनी निवासी गली नंबर 18 चंद्रेश्वर नगर थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 18 वर्ष
3- रजत कुमार उर्फ फलहारी पुत्र विनोद राव हाल निवासी- गली नंबर 5 चंद्रेश्वर नगर थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून, उम्र 19 वर्ष

बरामदगी विवरण
1- 02 मंगलसूत्र पीली धातु
2- 03 अंगूठी पीली धातु
3- 02 जोड़ी बाली पीली धातु
4- 03 जोड़ी पायल सफेद धातु
5- 02 जोड़ी बिछवे सफेद धातु
6- 02 जोड़ी कण्डुलि सफेद धातु
7- 01 विवो कंपनी का मोबाइल फोन
———————————–
सभी अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

नोट- चोरी से संबंधित माल बरामद होने पर अभियोग में धारा-411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है|

पूछताछ विवरण
पूछताछ करने पर तीनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया हम तीनों नशा करने के आदी हैं| अपना नशा एवं अन्य शौक पूरे करने के लिए हमारे पास पैसे नहीं थे तो हम तीनों के द्वारा चोरी करने का प्लान बनाया गया तथा रात में मौका देख कर हम तीनों ने घर में घुसकर चोरी कर ली| हम तीनों इस चोरी किए गए सामान को बेचने की फिराक में थे कि आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया|

आपराधिक इतिहास-
1- अभियुक्त अमर सिंह का अपराधिक इतिहास-
(१)मु0अ0स0-84/19 धारा-25/4 चालानी थाना- कोतवाली मुनिकीरेती जनपद- टिहरी गढ़वाल
नोट- अभियुक्त अभियोग उपरोक्त में माननीय न्यायालय टिहरी गढ़वाल से दोष सिद्ध करार दिया गया है|
(१)मु0अ0स0-464/21 धारा-380,457,34,411 आईपीसी चालानी थाना- कोतवाली ऋषिकेश जनपद- देहरादून

2- अभियुक्त राजा का अपराधिक इतिहास-
(१)मु0अ0स0-464/21 धारा-380,457,34,411 आईपीसी चालानी थाना- कोतवाली ऋषिकेश जनपद- देहरादून

3- अभियुक्त रजत साहनी का अपराधिक इतिहास-
(१)मु0अ0स0-102/19 धारा-60 आबकारी अधिनियम, चालानी थाना, कोतवाली ऋषिकेश जनपद- देहरादून
(२)मु0अ0स0-464/21 धारा-380,457,34,411 आईपीसी चालानी थाना- कोतवाली ऋषिकेश जनपद- देहरादून

पुलिस टीम-
1- श्री महेश जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश
2- श्री मनमोहन सिंह नेगी, वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश
3- उप निरीक्षक उत्तम सिंह रमोला, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट
4- उपनिरीक्षक दीवान सिंह रमोला
5- कांस्टेबल तेज सिंह
6- कांस्टेबल राधेश्याम
7- कांस्टेबल संदीप छाबड़ी
8- कांस्टेबल सचिन सैनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here