चकराता जनपद देहरादून आज दिनांक 14/09/2021 को समय करीब

0
462

आज दिनांक 14/09/2021 को समय करीब 13:00 बजे डेल्टा के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की लालपुल के पास पहाड़ से पत्थर आ जाने पर एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है इस सूचना पर मैं थानाध्यक्ष चकराता पुलिस मौके पर पहुंची सहिया मार्ग सहिया से करीब 5 किलोमीटर आगे लाल पुल के पास सड़क पर मैक्स गाड़ी वाहन संख्या नंबर यूके 07TA3579 बोलेरो सफेद रंग की पर पहाड़ से पत्थर लग जाने के कारण सड़क पर उल्टी पड़ी है उसमें सवार लगभग 8-10 को चोटें आई है जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होने के कारण हायर सेंटर रेफर किए गए हैं व स्थानीय लोगों की मदद सीएचसी सहिया भेजा गया राजस्व क्षेत्र होने के कारण संबंधित पटवारी व तहसीलदार को अवगत कराया है

युवाओं के बीच– युवाओं के बीच बढ़ती नशे की प्रवर्ति तथा नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए नशे के नेटवर्क को तोडने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा हैल्पलाइन नम्बर:- 9410522545 जारी किया गया है। जिसमें आम जनता अपने आस-पास नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करा सकती है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखा जायेगा। यदि किसी थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार में किसी थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारी की संलिप्तता प्रकाश में आती है तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अत: आम जनता से अनुरोध है कि जनपद पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध चलाई जा रही इस मुहिम में अपना सहयोग प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here