चोरी की दो स्कूटी, एक मो0सा0, 10 मोबाइल फोन,9020/-रु0 चोरी के व 04 चाकू के साथ चोरों के गिरोह के 05 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार

0
278

 

थाना कोतवाली नगर जनपद

देहरादून

श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा चोरी व नकबजनी की रोकथाम हेतु दिए गए आदेशों के क्रम /निर्देशन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर /क्षेत्राधिकारी नगर देहरादून महोदय के निकट पर्यवेक्षण थाना क्षेत्र में चोरी व नकबजनी रोकथाम हेतु टीम गठित कर व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये

उक्त के क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 8 .07. 2022 को ग्रीन वैली राजपुर रोड से चोरी की दो स्कूटी, एक मो0सा0, 10 मोबाइल फोन,9020/-रु0 चोरी के व 04 चाकू के साथ चोरों के गिरोह के 05 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार ।अभियुक्तगणों के विरुद्द थाना कोतवाली नगर देहरादून पर अन्तर्गत धारा 379,380,411,401,413,34 भादवि व 25/4 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया ।अभियुक्तगणों का आज मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

दिनांक 8.7.2022 मुखबिर नें पुलिस को सूचना दी कि आपके क्षेत्र मे चोरी करने वाले गिरोह के चार पाँच लोग अभी ग्रीन वैली राजपुर रोड के पास खाली प्लाट के पास इकटठा होकर चोरी करने की योजना बना रहे है इस सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बतायेनुसार मौके पर पहुचें तथा झाडियों व दीवार के आड से उन व्यक्तियों की बातें सुनी तो वे लोग आपस मे बाते कर रहे थे कि आज बरसात का मौसम आज कुछ शटरों को तोडकर चोरी करेगे,इनकी बाते सुनकर मुझे यकीन हो गया कि ये लोग चोरो का समूह है इस पर पुलिस टीम ने एकदम दबिश देकर घेर घोटकर व आवश्यक बल का प्रयोग कर मौके पर मौजूद मिले 04 लोगो को पकड़ लिया पकडे जाने पर इन व्यक्तियों के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ ।

पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि साहब हम स्मैक पीने के आदि हैं हम ज्याद पढे लिखे नही हैं तथा हमें कोई काम नही आता है स्मैक पीने के लिए हमें पैसों की जरुरत होती है माह जून में हमने प्रेम नगर से 02 स्कूटी चोरी की है ।चोरी करने के बाद रोहित थापा उस स्कूटी को ले आता था प्रेमनगर से चोरी की गयी स्कूटी पर हम हरिद्वार गये जहां से एक मोटर साइकिल CD Deluxहमने हरिद्वार चोरी की थी हम खरीददार की तलाश कर रहे थे इस दौरान हम आपस में ही इन स्कूटी मोटर साइकिल का उपयोग कर रहे थे हम लोग मिलकर लोगो के मोबाइल फोन भी चोरी करते थे तथा हम घरों मे भी चोरी करते हैं नेशविला रोड पर एक घर में 06/07/2022 की सुबह हम दोनो करीब 4 बजे चोरी की चोरी हमने खुडबुडा पल्टन बाजार राजपुर रोड और देहरादून के कई स्थानो से साथ मिलकर कई मोबाइल चोरी किये थे चोरी के फोन को अनुज गुप्ता जो माता मंदिर रोड पर माता मंदिर गेट के सामने समोसे /चाट की ठेली लगता है को देते थे जो मोबाइल को बेचकर हमे पैसे कमाके देता था। हम मोबाइल फोन चोरी कर उसे कई बार बेच चुके है हम सभी लोगो ऐसे ही चोर कर चोरी का सामान बेचकर अपने निजी खर्च पूर्ण कर रहे है।तथा ज्ञात हुआ कि अभि0 रोहित व अभि0 विवेक चन्देल करीब एक माह पूर्व भी चोरी के मामलो में जेल से छूटकर आये है।

नाम पता अभियुक्त गण –

अभियुक्त – 1-रोहित थापा पुत्र प्रकाश थापा निवासी कारगी चौक शिव मन्दिर के पास टावर के नीचे थाना पटेलनगर देहरादून

2- अभियुक्त – सुमित पुत्र शिव मंगल सिह निवासी 4/9 इन्दिरा कालोनी चुक्खुवाला देहरादून

3 अभियुक्त – -विवेक चन्देल पुत्र इन्दर चन्देल निवासी बाम्बे बस्ती पथरीयापीर नेशविला रोड देहरादून

4- अभियुक्त – गौरव पुत्र कैलाश निवासी बाम्बे बस्ती नेशविला रोड पथरिया पीर देहरादून

5- अभियुक्त अनुज गुप्ता पुत्र गौरव कुमार निवासी रेलवे फाटक के पास हरिद्वार बाईपास रोड थाना नेहरु कालोनी देहरादून ।

बरामदगी माल अभियुक्तगण

1 – मो0सा0 UK08M0349 CD DELUX रंग रेड ब्लैक

2 – स्कूटी UK07BS-1671 कलर ग्रे ।

3- UK16E2099 कलर ग्रे ।

4-नगद रुपये 9200 /-(नौ हजार बीस) चोरी के बरामद

5- 10 एण्डरोयड मोबाइल फोन चोरी के बरामद ।

गिरफ्तारी पुलिस टीम

“”””””””””””””””””””””””””””””“””””“””””

1. निरीक्षक श्री विद्याभूषण नेगी कोतवाली नगर देहरादून ।

2. व0उ0नि0 प्रमोद शाह कोतवाली नगर देहरादून ।

3. उ0नि0 मिथुन कुमार चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर देहरादून ।

4. उ0नि0 रवि प्रसाद कवि चौकी प्रभारी खुडबुडा कोतवाली नगर देहरादून ।

5. उ0नि0 बलवीर सिंह डोबाल चौकी धारा कोतवाली नगर देहरादून ।

6. कानि0 300 धीरेन्द्र पतियाल कोतवाली नगर देहरादून ।

7. कानि0 266 अमित राठौड कोतवाली नगर देहरादून ।

8. कानि0 574 राजमोहन कोतवाली नगर देहरादून ।

9. कानि0 849 लोकेन्द्र उनियाल कोतवाली नगर देहरादून ।

10-कानि0 1655 राकेश पंवार कोतवाली नगर देहरादून ।

11- कानि0 1600 संतोष पंवार कोतवाली नगर देहरादून ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण –

1 – मु0अ0स0 152/22 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना प्रेम नगर देहरादून ।

2– मु0अ0स0 167/22 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना प्रेम नगर देहरादून ।

3 – मु0अ0स0 324/22 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना कोतवाली नगर देहरादून ।

4 – मु0अ0स0 329/22 धारा 380/457/411 भादवि चालानी थाना कोतवाली नगर देहरादून ।

5 – मु0अ0स0 335/22 धारा 401/413/34 भादवि चालानी थाना कोतवाली नगर देहरादून ।

6- मु0अ0स0 336/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना कोतवाली नगर देहरादून ।

7- मु0अ0स0 337/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना कोतवाली नगर देहरादून ।

8- मु0अ0स0 338/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना कोतवाली नगर देहरादून ।

9- मु0अ0स0 339/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना कोतवाली नगर देहरादून ।

नोट – अभियुक्तगण पूर्व में थाना कोतवाली नगर देहरादून व थाना बंसत विहार से जेल जा चुके हैं।जिनके बारे में जानकारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here