चोरी / नकबजनी के मुकदमे मैं चोरी किए गए नगदी सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

0
2617

 

थाना सहसपुर देहरादून

 

 

 

*दिनांक 11 मार्च 22* को *श्री सल्लू राम पुत्र झंडू राम निवासी हसनपुर डाडापुर सहसपुर द्वारा तहरीर दी की अज्ञात चोर द्वारा उसकी परचून की दुकान की जाली तोड़कर नगदी चोरी कर ली गई जिस पर अंतर्गत *धारा 457 / 380 आईपीसी* अभियोग पंजीकृत किया गया चोरी / नकबजनी की बढ़ती घटनाओं के दृष्टिगत *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* देहरादून द्वारा दिए गए आदेश निर्देशों के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निर्देशन एवं *श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष थाना सहसपुर* द्वारा घटना के अनावरण हेतु टीम गठित कर प्राप्त आदेश – निर्देशों से अवगत कराकर रवाना किया गया

गठित टीम द्वारा दुकान पर लगे सीसीटीवी एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर *दिनांक 24 मार्च 22* को अभियुक्त *नितिन कुमार* को *हसनपुर पानी की टंकी* के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है :-

 

*नाम पता अभियुक्त*

““””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””“

नितिन कुमार पुत्र स्वर्गीय बिट्टू राम निवासी दानापुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 19 वर्ष

 

पूछताछ अभियुक्त

 

अभियुक्त नितिन द्वारा पूछने पर बताया कि वह मजदूरी का काम करता है तथा मजदूरी करने से जितना भी रुपया मिलता है उससे मैं दारू एवं जुआ खेलकर खर्च कर देता हूं दिनांक 9 मार्च 22 को जब मैं मजदूरी कर घर गया तो घर से मजदूरी में मिले रुपए लेकर जुआ खेलने चला गया जहां पर मैं अपने मजदूरी से मिले ₹600 हार गया वहीं पर साथी *सुरेंद्र पुत्र राजपाल निवासी ग्राम श्यामपुरा मानपुर देवड़ा थाना पुरवाला सिरमौर हिमाचल प्रदेश* के साथ मिलकर हमने रात परचून की दुकान के पीछे से रोशनदान तोड़कर दुकान में रखे नगदी लगभग 4000 रुपए चोरी कर लिए थे तथा आधे – आधे रुपए आपस में बांट लिए !

 

बरामदगी = 1700/ रुपए

पुलिस टीम

*(1) Si. प्रवेश रावत चौकी प्रभारी सभावाला थाना सहसपुर*

*(2) का. नीरज शुक्ला*

*(3) का. सुरेंद्र*

*(4) का. दीपक*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here