चोरी हुई एक स्कूटी व चोरी के माल सहित 01 शातिर नकबजन चोरी के माल सहित गिरफ्तार

0
361

*प्रेस नोट*

  1. * कोतवाली कैंट जनपद देहरादू*

“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””‘”””””””””

*चोरी हुई एक स्कूटी व चोरी के माल सहित 01 शातिर नकबजन चोरी के माल सहित गिरफ्तार*

———————————————

दिनाँक 22/01/2022 को वादी जय भगवान गोयल की तहरीर बाबत यमुना कॉलोनी तिराहे के पास स्वयं की दुकान के छत की चद्दर को निकालकर दुकान के अंदर से चोरी के संबंध में दी गई थी ,तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 27 / 22 धारा 380 ,457 आईपीसी पंजीकृत किया गया, उच्च अधिकारी गणों के आदेश निर्देशन में जल्द से जल्द माल मुलजी मान की तलाश हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में दिनांक 29/01/22 को कैंट पुलिस टीम द्वारा मुजरिम शिवम थापा पुत्र प्रेम सिंह थापा निवासी 436 बल्लीवाला चौक कंवली रोड थाना बसंत विहार जनपद देहरादून को दून स्कूल गेट के सामने खाली मैदान से चोरी की गई स्कूटी वह मुकदमा उपरोक्त में चोरी किए गए माल सहित गिरफ्तार किया गया l गिरफ्तार उक्त व्यक्ति द्वारा पूछताछ पर बताया कि मैं नशे का आदी हूं तथा मेरा दोस्त आकाश भी नशे का आदी है , नशे व पैसों के लालच में हम दोनों ने मिलकर यह चोरी की थीl मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त शिवम के दोस्त आकाश को वांछित किया गया है तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 की बढ़ोतरी की गईl

*नाम/पता अभियुक्ता*

—————————————

1- शिवम थापा पुत्र प्रेम सिंह थापा उम्र 26 वर्ष निवासी 436 बल्लीवाला चौक कंवली रोड थाना वसंत विहार जनपद देहरादून राजू साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती कांटे के पास थाना डोईवाला जनपद देहरादून

2- वांछित अभियुक्त- आकाश पुत्र जगदीश लाल निवासी शिवानी एनक्लेव जैन प्लॉट रायपुर थाना रायपुर देहरादूनl

*आपराधिक इतिहास*- मु0 अ0 सं0 15 / 19 धारा 379 411 थाना वसंत विहार

2- मु0 अ0 सं0 39/19धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कैंट

====================

*पुलिस टीम-*

—————————-

1- उ0नि0 मानवेंद्र गुसाईं चौकी प्रभारी बिंदाल

2-उ0 नि0 संदीप पवार

3-कांस्टेबल 29 कवि शर्मा

4-कॉन्स्टेबल 1735 विकास कुमार,hg आशीष शर्मा थाना कैंट जनपद देहरादूनl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here