जनपद मे प्रचलित अभियान मे 01 वारण्टी को कैंट पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार
कोतवाली कैंट
दिनांक 08/04/22
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* जनपद देहरादून के द्वारा आहूत अपराध गोष्ठी मे विभिन्न न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्ट(NBW) का निस्तारण हेतू अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुए वारंटीयों को गिरफ्तार कर नियमानुसार मा.न्यायालय मे पेश करने के सम्बन्ध मे जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किये जाने पर उपरोक्त आदेश के अनुपालन मे पुलिस *अधीक्षक महोदय “नगर” देहरादून* द्वारा उक्तानुसार अभियान समीक्षा व मार्गदर्शन करते हुए अभियान के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही करने हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये। एवं *क्षेत्राधिकारी महोदया “मसूरी” के निकट पर्यवेक्षण मार्गदर्शन* में अभियान को सफल बनाने हेतू प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैंट द्वारा थाना कैंट पर प्राप्त एनबीडब्लू के निस्तारण व वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतू थाना स्तर पर टीम गठित की गई । गठित टीम द्वारा आज दिनांक *08/04/2022 को* 01 वारण्टी/अभियुक्त को अंतर्गत धारा *457/380/411 भादवि* में गिरफ्तार किया गया । वारंटी को आज माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*(1)- संजय साहनी पुत्र फुलवा साहनी निवासी आजाद नगर कॉलोनी गोविंदगढ़ थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 26 वर्ष*
**गिरफ्तारी टीमः*
*1 एसआई मानवेंद्र सिंह गुसाईं चौकी प्रभारी बिंदाल थाना कैंट देहरादून*
*2 कांस्टेबल 1616 मनोज*
*3 कांस्टेबल 957 यशपाल सिंह*