जनपद मे V.V.I.P भ्रमण कार्यक्रम के सुरक्षा के दृष्टिगत तीन होटल स्वामियों द्वारा बरती जा रही अनियमिततओ पर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत ₹30000 का जुर्माना*
दिनांक 02-12-21थाना सेलाकुई*
————————————————
*जनपद मे V.V.I.P भ्रमण कार्यक्रम के सुरक्षा के दृष्टिगत तीन होटल स्वामियों द्वारा बरती जा रही अनियमिततओ पर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत ₹30000 का जुर्माना
_———————————————
जनपद में वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* द्वारा जनपद के सभी होटल धर्मशाला एवं हौस्टलों की चेकिंग करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए जिस पर *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय* के निकट परीक्षण में मुझ थानाध्यक्ष द्वारा सभी होटल धर्मशाला एवं हॉस्टलों की चेकिंग करने हेतु पुलिस टीम का गठन करते हुए स्वयं पुलिस टीम का नेतृत्व करते हुए थाना सेलाकुई क्षेत्र अंतर्गत स्थित पिरामिड होटल राजा रोड, भागीरथी रिजॉर्ट राजा रोड, ॠषी गेस्ट हाऊस सेलाकुई की औचक निरीक्षण कर चेकिंग की गई तो चेकिंग से पाया कि उपरोक्त होटल स्वामियों एवं प्रबंधकों द्वारा होटल में सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं बरती जा रही हैं एवं होटल में कार्य करने वाले बाहरी कर्मचारियों का सत्यापन भी नहीं कराया गया है जिस पर उपरोक्त तीनों होटल संचालकों का 10000 ₹10000 के चालान पुलिस अधिनियम के अंतर्गत माननीय न्यायालय किए गए साथ ही सभी होटल संचालकों को नोटिस निर्गत किए गए हैं कि वह अपने वैद्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें अन्यथा होटलों में बरती जा रही अनियमितताओं के संबंध में रिपोर्ट श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को भी प्रेषित की जाएगी थाना क्षेत्र में लगातार सभी होटल धर्मशालाओं की नियमित चेकिंग की जा रही है