जल पुलिस के द्वारा त्रिवेणी घाट स्थित गंगा नदी में डूबते हुए युवक को बचाया गया

0
323

जल पुलिस के द्वारा त्रिवेणी घाट स्थित गंगा नदी में डूबते हुए युवक को बचाया गया

आज दिनांक-30 सितंबर 2021 को कोतवाली ऋषिकेश पर समय करीब 1600 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गंगा नदी मे डूब रहा है| प्राप्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी पर तैनात जल पुलिस एवं चौकी पुलिस फोर्स को मौके पर पहुंचकर डूब रहे व्यक्ति को बचाने के लिए त्वरित कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया| जल पुलिस एवं अन्य पुलिस कर्म गणों के द्वारा मौके पर पहुंच कर तुरंत राहत बचाओ कार्य शुरू कर जल पुलिस कर्मियों के द्वारा गंगा नदी में डूब रहे उक्त व्यक्ति को गंगा नदी से सकुशल बाहर निकाला गया| जिसके पश्चात उसके परिजनों को उक्त घटना से अवगत कराते हुए चौकी त्रिवेणी घाट पर बुलाकर उक्त युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। डूबने से बचाए गए युवक एवं उसके परिजनों के द्वारा उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गई|

डूबने से बचाए गए युवक का नाम पता-
================
अनिल दत्त पुत्र श्री यशपाल दत्त निवासी गुमानीवाला थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष।

पुलिस चौकी टीम-
1- उपनिरीक्षक उत्तम रमोला चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट
2- कांस्टेबल अरुण गुसाईं

जल पुलिस राहत बचाव टीम
========
1-का. बलवीर सिंह।
2-का. संतराम सिंह।
3-का. हरीश गुसाईं।
5-गोताखोर विनोद सेमवाल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here