थाना क्लिमेंटटाउन मे कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत सीएलजी मेंबर व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के गोष्ठी का आयोजन किया गया।

0
311

थाना क्लिमेंटटाउन मे कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत सीएलजी मेंबर व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के गोष्ठी का आयोजन किया गया।

आज दिनांक 30 -09-2021 को थाना प्रभारी क्लिमेंटाउन महोदया द्वारा थाना क्लिमेंट टाउन परिसर में थाना क्षेत्रांतर्गत * सीएलजी मेंबर व गणमान्य व्यक्तियों* के साथ एक गोष्ठी का आयोजन* किया गया । गोष्ठी में थाना प्रभारी महोदय द्वारा उपस्थित हुए सीएलजी मेंबर व अन्य गणमान्य व्यक्तियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया व कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ व प्रभावी बनाने के लिये उनके अनुभव के आधार पर विचार साझा किये गये व पुलिस कि इस कम्युनिटी पुलिसिंग के आयोजन पर पुलिस की प्रशंसा गोष्टी में उपस्थित व्यक्तियों द्वारा की गई |

गोष्ठी मे निम्न विषयों मे जानकारी दी गयी –

01-गोष्ठी में उपस्थित सभी सीएलजी मेंबर्स व गणमान्य व्यक्तियों को यातायात नियमों के सम्बंध मे व हेलमेट की उपयोगिता के संवध मे जानकारी दी गयी । स्वयं एवं उनके परिजनों को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक किया गया।

02-साइबर क्राइम के संवध में जानकारी दी गयी ,कि किसी भी अंजान व्यक्ति / मोवाइल नंबर से फोन या मैसेज आने पर किसी भी प्रकार का प्रतिउत्तर न देने व अपने बैंक खाते / ATM से संवधित OTPया किसी भी प्रकार की जानकारी न देने के संवध मे बताया गया । यदि किसी के साथ भी किसी प्रकार की साइवर ठगी हो जाये तो 155-260 पर तत्काल संपर्क कर स्वयं के साथ हुई,साइबर ठगी की जानकारी देने के संवध मे अवगत कराया गया ।

03-जनपद में चल रहे अवैध नशे के व्यापार के संवध मे जानकारी दी गयी कि नशे से अपने युवा वर्ग को दूर रखें ।अपने क्षेत्र मे यदि किसी भी प्रकार के नशे से संवंधित कोई भी सामग्री खरीदता या बेचता है तो उसकी सूचना तत्काल अपने बीट अधिकारी / कर्मचारी या थानाध्यक्ष महोदय के दूरभाष न0 पर सूचित करने हेतु वताया गया जिस संवध में सभी को थानाध्यक्ष महोदय, अधि0/कर्मचारी गणों के मोवाइल नंवरों की सूची उपलव्ध करायी गयी ।

04- थाना क्षेत्र मे निवासरत् एसे सीनियर सिटीजन /पुलिस पेंशनर्स जो अकेले निवास,या शहर आवादी से दूर निवासरत् हैं, उनको यदि अपने निवास स्थान से कहीं और किसी कार्य से कुछ दिन के लिये बाहर जाना पडता है, तो घर की सुरक्षा हेतु उनको यह सूचना थाने मे देने हेतु बताया गया ताकि उनके घर की सूरक्षा के संवध मे संवधित बीट आरक्षी/ चीता कर्मगणों को अवगत कराया जा सके ।

05- थाना क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्ति के सत्यापन हेतु बताया गया व क्षेत्र की किसी भी घटना सूचना की तत्काल जानकारी देने हेतु बताया गया।

गोष्टी में उपस्थित सीएलजी मेंबर व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बताई गई समस्याओं के संबंध में थाना प्रभारी महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को तत्काल निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here