थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून में हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे अपराधी को किया गया गिरफ्तार
थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून में हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे अपराधी को किया गया गिरफ्तार
दिनांक 31 अगस्त 2021 को वादी रोहित त्यागी द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी में सूचना दी गई कि अज्ञात लोगों द्वारा उनके अस्पताल पर हमला कर तोड़फोड़ की गई व जान से मारने की नियत से गोली चलाई गई तथा रोहित त्यागी द्वारा घटना शाह आलम द्वारा कराया जाना बताया । घटना के सफल अनावरण हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर सीसीटीवी कैमरा की मदद से पूर्व में दो अभियुक्तों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अभियुक्त शाह आलम घटना के दिन से ही फरार था व उसके विरुद्ध पुलिस द्वारा न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त कर लगातार की तलाश की जा रही थी व मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था। तलाश के क्रम में अभियुक्त शाह आलम को आज पुलिस टीम द्वारा नौका रोड से गिरफ्तार किया गया है जिसको आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। अभियुक्त शाह आलम के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की गई थी।
नाम पता अभियुक्त
================
1. शाह आलम पुत्र उमर निवासी रक्षा विहार अधोइवाला थाना रायपुर मूल निवासी ग्राम तेजल्हेड़ा थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 37 वर्ष
पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक सतबीर बिष्ट
2-उप निरीक्षक जैनेंद्र राणा चौकी प्रभारी बाईपास
3-उपनिरीक्षक केसवानंद बछेती
4.HCP डालेंद्र चौधरी
5. आरक्षी नितिन सैनी ,का0 प्रमोद कुमार, का0 विजय, का0 आशीष राठी, का0 किरण एसओजी,का0 आशीष एसओजी