थाना प्रेमनगर पुलिस ने किया शातिर लैपटॉप चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी गया 01 लैपटॉप बरामद* 

0

 

थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून

दिनांक 15.05.2022

 

कृपया वादी श्री साहिल अली पुत्र श्री रमजान अली निवासी ओम विहार पटेलनगर देहरादून ने दिनांक 14.05.2022 को थाना प्रेमनगर पर एक लिखित तहरीर दी की दिनांक 07.05.2022 को उत्तरांचल यूनिवर्सिटी पुस्तकालय के अंदर रखे बैग से किसी अज्ञात द्वारा उनका SONY कंपनी का लैपटॉप चोरी कर लिया गया है, सूचना पर तत्काल थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 136/ 2022 धारा 380 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारंभ की गई एवं घटना के अनावरण हेतु *थानाध्यक्ष प्रेमनगर* द्वारा एक पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 15.05.2022 को मुखबिर खास की मदद से एवं उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में लगे सीसीटीवी कमरों के अवलोकन से केहरी गांव स्थित श्मशान घाट के पास से संदिग्धता के आधार पर एक अभियुक्त आदित्य सिंह उर्फ अंकित के कब्जे से सोनी कंपनी का लैपटॉप बरामद करते हुए अंतर्गत धारा 380,411 भादवी के गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश करने के उपरांत जिला कारागार देहरादून भेजा गया है।

 

*नाम पता अभियुक्त*

“””””””””””””””””””””””

1- आदित्य सिंह उर्फ अंकित पुत्र श्री सुनील रावत निवासी ग्रीन वैली मकान नंबर 51/ 11 राजपुर रोड थाना डालनवाला देहरादून उम्र 19 वर्ष

 

*बरामदगी माल*

“””””””””””””””””””

एक अदद लैपटॉप सोनी कंपनी

 

*पुलिस टीम थाना प्रेमनगर*

“””””””””””””””””””””””””””””””

एचसीपी नौशाद अंसारी कांस्टेबल प्रदीप कुमार कांस्टेबल नितिन कुमार कांस्टेबल सोहन बडोनी कांस्टेबल अमित रावत थाना प्रेमनगर देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed