थाना रायवाला पुलिस द्वारा 54 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ महिला शराब तस्कर गिरफ्तार!

0
news24

Human rights news24

अवैध नशा ,चरस, गांजा, स्मैक, अवैध शराब आदि खरीदने, बेचने व तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए रोकथाम लगाने के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों के अंतर्गत पुलिस टीम का गठन किया गया है।
उपरोक्त दिशा निर्देशों के अनुपालन व नशा तस्करों व अवैध शराब के क्रय- विक्रय पर रोक लगाने के दृष्टिगत, पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के द्वारा टीम व सभी चीता कर्मगणों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर थानाध्यक्ष रायवाला के निर्देशन में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है। थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा थाना रायवाला क्षेत्रांतर्गत अवैध शराव , नशा तस्करों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत दिनांक 22/09/2021 रायवाला पुलिस द्वारा स्थान अद्भुद मन्दिर के पीछे बंगाली वाली गली, हरिपुरकलां रायवाला क्षेत्र से 54 पव्वे अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए अभियुक्ता संध्या पत्नी श्याम नि0 अद्भुद मन्दिर के पीछे बंगाली वाली गली, हरिपुरकलां रायवाला को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 138/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्ता
===========
01- संध्या पत्नी श्याम नि0 अद्भुद मन्दिर के पीछे बंगाली वाली गली, हरिपुरकलां रायवाला जनपद देहरादून

बारामद माल
========

54 पव्वे अंग्रेजी शराब 8 पीएम व्हिस्की

पुलिस टीम
========

01-कानि0 78 सुबोध नेगी
02-कानि0 755 कृष्ण प्रकाश
03-म0कानि0 1467 विजेता

Human rights
Human rights news24

चौकी सभावला थाना सहसपुर जनपद देहरादून
——————–
दिनांक—23/09/,.2021
अभियान के तहत 02 वारंटी गिरफ्तार
———————
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंट के निष्पादन विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी महोदय द्वारा थाना क्षेत्र से संबंधित प्राप्त गैर जमानती वारंट के निष्पादन हेतु प्रभावी कार्रवाई किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार s.o.p. के अनुसार कार्रवाई करने हेतु निर्देशित कर विभिन्न मामलों में प्राप्त वारंट के निष्पादन हेतु कार्रवाई करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया इसी क्रम में दिनांक 23.09.2021 को उपनिरीक्षक कविंद्र राणा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा 02 वारंटीओं को सभावला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा l
नाम पता अभियुक्त—-
————————-
1.अंगूर पुत्र चोहल निवासी ग्राम तीपर पुर थाना सहसपुर देहरादून।

2. ईरसाद पुत्र जमील निवासी उपरोक्त
पुलिस टीम
—————
1. उप निरीक्षक कविंद्र राणा चौकी प्रभारी सभावला।
2. कांस्टेबल नीरज शुक्ला।
3. कांस्टेबल नवीन
4. कांस्टेबल नरेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *