थाना रायवाला मे कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत सीनियर सिटीजन एवं पुलिस पेंशनर्स की कुशलता / समस्याओं के निस्तारण /सुरक्षा के दृष्टिगत गोष्ठी का आयोजन किया गया।
थाना रायवाला मे कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत सीनियर सिटीजन एवं पुलिस पेंशनर्स की कुशलता / समस्याओं के निस्तारण /सुरक्षा के दृष्टिगत गोष्ठी का आयोजन किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ,जनपद देहरादून के आदेश के अनुपालन में थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत निवासरत् सीनियर सिटीजन एवं पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं के निस्तारण व उनकी सुरक्षा हेतु एक अभियान चलाया जा रहा है ।
उक्त अभियान के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ,देहात महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय ऋषिकेश के निर्देशन मे थानाध्यक्ष महोदय रायवाला द्वारा थाना रायवाला परिसर में थाना क्षेत्रांतर्गत निवासरत् सीनियर सिटीजन एवं पुलिस पेंशनर्स की कुशलता / समस्याओं के निस्तारण/सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 30.09.21 को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय व थानाध्यक्ष महोदय द्वारा गोष्ठी में उपस्थित हुए पुलिस पेंशनर्स व सीनियर सिटिजन से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया व कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ व प्रभावी बनाने के लिये उनके अनुभव के आधार पर विचार साझा किये गये । व पुलिस कि इस कम्युनिटी पुलिसिंग के आयोजन पर
पुलिस की प्रशंसा की गई |
गोष्ठी मे विषयों मे जानकारी दी गयी –
01-गोष्ठी में उपस्थित सभी सीनियर सिटीजन / पुलिस पेंशनर्स को यातायात नियमों के सम्बंध मे व हेलमेट की उपयोगिता के संवध मे जानकारी दी गयी । स्वयं एवं उनके परिजनों को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक किया गया।
02-साइबर क्राइम के संवध में जानकारी दी गयी ,कि किसी भी अंजान व्यक्ति / मोवाइल नंबर से फोन या मैसेज आने पर किसी भी प्रकार का प्रतिउत्तर न देने व अपने बैंक खाते / ATM से संवधित OTPया किसी भी प्रकार की जानकारी न देने के संवध मे बताया गया । यदि किसी के साथ भी किसी प्रकार की साइवर ठगी हो जाये तो 155-260 पर तत्काल संपर्क कर स्वयं के साथ हुई,साइबर ठगी की जानकारी देने के संवध मे अवगत कराया गया ।
03-जनपद में चल रहे अवैध नशे के व्यापार के संवध मे जानकारी दी गयी कि नशे से अपने युवा वर्ग को दूर रखें ।अपने क्षेत्र मे यदि किसी भी प्रकार के नशे से संवंधित कोई भी सामग्री खरीदता या बेचता है तो उसकी सूचना तत्काल अपने बीट अधिकारी / कर्मचारी या थानाध्यक्ष महोदय के दूरभाष न0 पर सूचित करने हेतु वताया गया जिस संवध में सभी सीनियर सिटीजन / पुलिस पेंशनर्स को थानाध्यक्ष महोदय, अधि0/कर्मचारी गणों के मोवाइल नंवरों की सूची उपलव्ध करायी गयी ।
04- थाना क्षेत्र मे निवासरत् एसे सीनियर सिटीजन /पुलिस पेंशनर्स जो अकेले निवास,या शहर आवादी से दूर निवासरत् हैं, उनको यदि अपने निवास स्थान से कहीं और किसी कार्य से कुछ दिन के लिये बाहर जाना पडता है, तो घर की सुरक्षा हेतु उनको यह सूचना थाने मे देने हेतु बताया गया ताकि उनके घर की सूरक्षा के संवध मे संवधित बीट आरक्षी/ चीता कर्मगणों को अवगत कराया जा सके ।
गोष्ठी में उच्चाधिकारी गणों द्वारा चौकी प्रभारी, बीट अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को सीनियर सिटीजन / पुलिस पेंशनर्स की सूची देकर अपने-अपने क्षेत्र में निवासरत सीनियर सिटीजन/ पुलिस पेंशनर्स से मिलकर निम्नलिखित बातों का अनुपालन करने हेतु कहा गया है-
1- अपने-अपने बीट क्षेत्र में अकेले निवासरत सीनियर सिटीजन की सूची बनाकर प्रत्येक माह में तीन दिवस 10, 20,व 30 तारीख को उनकी कुशलता की जानकारी कर उनकी प्रत्येक समस्याओं के विषय में जानकारी कर उसका निस्तारण करना।
2- ऐसे सीनियर सिटीजन जो अकेले निवासरत हो उनकी सूची बनाकर उनके प्रत्येक दशा में संपर्क बनाये रखना ।
3- किसी जटिल समस्या के विषय में जानकारी होने पर तत्काल थानाध्यक्ष एवं दैनिक अधिकारी को सूचित करना ।
4- सप्ताह में एक बार प्रत्येक दशा में फोन के माध्यम से भी सीनियर सिटीजन / पुलिस पेंशनर्स की कुशलता व परेशानी के विषय में जानकारी करना ।
उपरोक्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में थाना रायवाला में नियुक्त उपनिरीक्षकों को अपने बीट कर्मचारी गणों के साथ अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन को चिन्हित करते हुए ,सीनियर सिटीजन/पुलिस पेंशनर्स के घर- घर जाकर कुशलता एवं उनकी परेशानियों के विषय में जानकारी प्राप्त कर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । सभी को थानाध्यक्ष महोदय, रायवाला, चौकी प्रभारी एवं बीट आरक्षी गणों के मोबाइल नंबर उपलव्ध कराने हेतु कहा गया । उक्त अभियान अब प्रत्येक माह चलाया जाएगा जिसमें सीनियर सिटीजनो /पुलिस पेंशनर्स की कुशलता के साथ-साथ उनके द्वारा बताई जाने वाली परेशानियों का शीघ्र निस्तारण किया जायेगा एवं उनके द्वारा दिए जाने वाले सुझावों पर भी अमल किया जाएगा