थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा 01 किलो 220 ग्राम अवैध गांजा * के साथ एक शातिर तस्कर गिरफ्तार*

0

थाना सेलाकुई दिनांक 03-12- 2021*
*********************************
*थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा 01 किलो 220 ग्राम अवैध गांजा * के साथ एक शातिर तस्कर गिरफ्तार
*********************************
*अवैध नशा चरस, गांजा, स्मैक आदि खरीदने, बेचने व तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए रोकथाम लगाने के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त है।*
उपरोक्त दिशा निर्देशों के पालनार्थ व नशा तस्करों पर रोक लगाने के दृष्टिगत, *पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय महोदय* के दिशा निर्देशन मे थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई को सूचनाये प्राप्त हो रही थी कि सेलाकुई व आसपास क्षेत्र मे पुन: गांजा तस्करी की जा रही है उक्त सूचना पर मुझ थानाध्यक्ष द्वारा थाना सेलाकुई पर एक पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को संदिग्धो की तलाश व चैकिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर थाना सेलाकुई से रवाना किया गया! जिसमे गठित पुलिस टीम द्वारा निम्नलिखित कार्यवाही की गयी!

1- *नशा तस्करों को चिन्हित कर सूची तैयार की जा रही है।*

2- *नशा तस्करों के ठिकानों व नशा करने वाले स्थानों को चिन्हित कर दबिश दी जा रही है।*

3- *उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है।*

गठित पुलिस द्वारा दिनांक 02/03-12- 2021 की रात्रि मे उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा जगह जगह पर नशा तस्करों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
*जिस पर राजा का ढाबा के पास सारना नदी से एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया तो उसके कब्जे से 01 किलो 220 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।*
———————————–

*नाम पता अभियुक्त*
*********************************
*1-सूरज साहनी पुत्र लाल बाबू साहनी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सुरा मोहम्दपुर थाना गाय घाट जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल निवासी- शिवनगर बस्ती थाना सेलाकुई जनपद देहरादून*

———————————–
*बरामदगी विवरण*
********************
1- *01 किलो 220 ग्राम अवैध गांजा*

———————————–
*पूछताछ विवरण*
********************
पूछताछ पर पकड़े गये अभियुक्त सूरज साहनी द्वारा बताया गया कि मै मूल रूप से बिहार का निवासी हूं। हमारा इलाका पिछड़ा हुआ है, जिस कारण रोजगार की समस्या है।हमारी बस्ती के लोग गांजे की तस्करी करते हैं। और उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अपनी जान पहचान के लोगों को बेच देते हैं। जिसकी अभियुक्त को अच्छी कीमत मिल जाती है। आज गांजा को लेकर अभि0 सूरज ओध्योगिक क्षेत्र सेलाकुई मे यजदूरों, कंम्पनी वर्करों व इन्सटिट्यूट के छात्रो को बेचने के लिए जा रहा था कि इसको पुलिस ने पकड़ लिया।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त सूरज साहनी*
अभियुक्त को इसी वर्ष अवैध गांजा तस्करी करने के अपराध मे थाना सेलाकुई से जेल जा चुका है!
———————————
पकड़े गये अभियुक्त सूरज साहनी के विरुद्ध थाना सेलाकुई में *एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अलग अभियोग पंजीकृत किया गया ।* जिसमे अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
———————————–
*पुलिस टीम*
*************************
*उ0नि0 श्री रतन सिंह बिष्ट*
*आरक्षी दीपक चौहान*
*महिला आरक्षी ब्रजपाल*
थाना सेलाकुई जनपद देहरादून!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed