दिनांक 30/09/21 को श्री मूलचंद 52 डी0एल0 रोड नालापानी ने 112 पर सूचना दी कि हमारे घर में किराएदार रविंद्र कुमार ने अपने कमरे में पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है
दिनांक 30/09/21 को श्री मूलचंद 52 डी0एल0 रोड नालापानी ने 112 पर सूचना दी कि हमारे घर में किराएदार रविंद्र कुमार ने अपने कमरे में पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है
दिनांक 30/09/21 को श्री मूलचंद 52 डी0एल0 रोड नालापानी ने 112 पर सूचना दी कि हमारे घर में किराएदार रविंद्र कुमार ने अपने कमरे में पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी नालापानी मय चीता के मौके पर पहुंचे। मौके पर मकान के द्वितीय तल पर किराएदार रविंद्र कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र रामलाल निवासी जगोढ़ अगस्त मुनि रुद्रप्रयाग, जो upsc की तैयारी करने के पश्चात दृष्टि कोचिंग सेंटर में पढ़ाता था, के द्वारा पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड किया था। मौके पर फोटो तथा वीडियोग्राफी की कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया जा रहा है। कमरे की तलाशी में डायरी के अंदर एक सुसाइड नोट पाया गया, जिसमें मृतक रविंद्र द्वारा तीन- चार महीने से डिप्रेशन में होने के कारण खुदकुशी करना अंकित किया गया है। रविंद्र के शव को फंदे से उतरवाकर कोरोनेशन हॉस्पिटल भिजवाया जा रहा है। पंचायत नामा की कारवाई कल प्रातः अमल में लाई जाएगी। जांच प्रचलित है।