दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाला01 शातिर चोर गिरफ्तार, शत-प्रतिशत माल बरामद

दिनांक 13/01/2022 को कोतवाली नेहरू कॉलोनी में शिकायतकर्ता सुरेश पाल पुत्र मेहर सिंह निवासी कोटला नवादा बसंत एनक्लेव थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिनांक 13/01/2022 की रात्रि दुकान का शटर तोड़कर चोरी के संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी में दिया गया
शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली हाजा पर मु0अ0स0-19/20 22 धारा-380/457 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी जोगीवाला के सुपुर्द की गई।
–दुकान में हुई चोरी की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा तत्काल चोर को पकड़कर शत प्रतिशत माल बरामद करने हेतु आदेशित किया गया।
जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक Nagar * व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी Nehru Colony महोदय द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश देकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नेहरू कॉलोनी के निर्देशन में चौकी प्रभारी जोगीवाला द्वारा पुलिस टीम गठित की गई।
गठित पुलिस टीम द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए निम्नलिखित प्रयास किए गए।
1- घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से विश्लेषण किया गया।
2- *घटनास्थल के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे लोगों को थाने लाकर पूछताछ की गई।
4- सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज मुखबिर तंत्र को लेकर सक्रिय किया गया।
उपरोक्त किए गए कार्यों से गठित टीम को चोरी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई| जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक दिनांक 14/01/2022 को *मुखबिर की सूचना पर चाणक्य पुरम कॉलोनी मोहकमपुर से 0 1 अभियुक्त को चोरी किए गए शत-प्रतिशत माल व 5000 नगद कैश के साथ गिरफ्तार किया है
———————————-
नाम पता अभियुक्त गण
राहिल पुत्र मोहम्मद मंसूर निवासी
नवादा थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 21वर्ष
बरामदगी विवरण
दुकान में चोरी सामान तेल रिफाइंड फार्च्यून-02 पैकेट, सिगरेट – 08 पैकेट, सरसों तेल-03 packet, साबुन-02 पैकेट , lighter-02 डिब्बे, माइक्रोनी 10- पैकेट, दिलबाग- 15 पैकेट, टॉफी 4 पैकेट,बीड़ी- 02- ब्रूस, साबुन नहाने वाले-02 पैकेट , चाय पत्ती-02 पैकेट । व
₹5000 नगद
अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा
नोट- चोरी से संबंधित माल बरामद होने पर अभियोग में धारा-411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है|
पुलिस टीम–( 1)–Si दीपक गैरोला चौकी प्रभारी जोगीवाला ।
(1) कां0221 मोहित शर्मा
(2) कॉ0720 देवेंद्र सिंह।
चौकी जोगीवाला