नगदी, मोबाइल फोन एवं अन्य कागजात चोरी कर भाग जाने वाला चोर गिरफ्तार, माल बरामद

0
311

कोतवाली ऋषिकेश

जनपद , देहरादून

दिनांक 5 अप्रैल 2022

कोतवाली ऋषिकेश में दिनांक 4 अप्रैल 2022 को वादी *पप्पन पुत्र हरपाल निवासी लक्कड़ घाट खजरी खड़क माफ श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून* के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत उनके बड़े भाई प्रदीप के दून इंस्टीट्यूट के समीप रेलवे लाइन के पास ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो जाने के पश्चात उसके दोस्त शंकर के द्वारा उसके पैसे, स्मार्टफोन, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड चोरी कर भाग जाने के संबंध में दिया गया| प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली हाजा पर *मुकदमा अपराध संख्या- 163/ 2022 धारा- 379 आईपीसी बनाम शंकर* अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी व शत-प्रतिशत माल बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आस-पास मौजूद व्यक्तियों से पूछताछ की गई, घटनास्थल एवं आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर, सर्विलांस की सहायता लेकर, पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया| जिसके पश्चात *दिनांक 5 अप्रैल 2022 को मुखबिर की सूचना पर हनुमान मंदिर लक्कड़ घाट के पास से अभियुक्त शंकर को गिरफ्तार कर चोरी किया गया माल बरामद किया|*

 

*नाम पता अभियुक्त*

*********************************

1- शंकर पुत्र स्वर्गीय धर्म सिंह निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून

 

*बरामदगी विवरण*-

1- ₹3000 नकद

2- चोरी किया गया आधार कार्ड नाम धारक प्रदीप

3-चोरी किया गया ड्राइविंग लाइसेंस नाम धारक प्रदीप

 

*पूछताछ विवरण*-

पूछताछ करने पर अभियुक्त शंकर के द्वारा बताया गया मैं और प्रदीप लक्कड़ घाट से घूमते हुए खदरी दून इंस्टीट्यूट के पास रेलवे पटरी पर पहुंचे| मैं तथा प्रदीप काफी समय से भांग, चरस, स्मैक का नशा करते आ रहे हैं कल दिन में भी हम दोनों ने रेलवे पटरी के पास बैठकर नशा किया| नशा करने के बाद जब हम लोग जाने लगे तो एक ट्रेन ऋषिकेश की तरफ आ रही थी तो प्रदीप उसके किनारे से टकराकर पटरी किनारे गिर गया था खून निकलने लगा यह देखकर पहले तो मैं घबरा गया लेकिन नशे की तलब लग रही थी तो मैंने प्रदीप के पैसे, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस लेकर मौके से फरार हो गया| मैंने मोबाइल फोन का सिम निकाल कर फेंक दिया तथा मोबाइल फोन हरिद्वार सर्वानंद घाट के पास एक राह चलते व्यक्ति को बेच दिया| जिससे मैंने अपने नशे की इच्छा पूरी की| तब से ही मैं लगातार भाग रहा था| आज सुबह का समय देखकर चुपके से मैं अपने घर कुछ सामान लेने जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया|

 

*नोट*- चोरी का माल बरामद होने पर अभियोग उपरोक्त में धारा-411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है| अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है

 

*पुलिस टीम*-

1- उप निरीक्षक जगदंबा प्रसाद

2- कॉन्स्टेबल दिनेश खंडूरी

3- कांस्टेबल अजीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here