नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 02 नशा तस्कर गिरफ्तार, कुल 10.0 ग्राम अवैध स्मैक बरामद।

0
4701

डालनवाला

जनपद देहरादून

 

श्रीमान *पुलिस उप महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में *मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम* लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया* के निर्देशानुसार *श्रीमान क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदया* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक डालनवाला* द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने टीमें गठित की गई थी।

इसी क्रम में चौकी करनपुर पुलिस द्वारा दिनांक 23/03/2022 की रात्रि Ec रोड निकट मंगला देवी स्कूल के पास से 02 अभियुक्त गण समीर एवम राजेश कुमार को अवैध 10.00 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना डालनवाला पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिन्हे समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार दाखिल किया जाएगा।

 

पूछताछ का विवरण

पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया है उनके द्वारा दि0 22.03.22 को रामपुर बस स्टैंड के पास खड़े मुन्ना भाई नाम के व्यक्ति से सस्ते दाम पर खरीद कर लाये जिसकी छोटी छोटी पुड़िया बनाकर अपने लिए इस्तेमाल करने के साथ साथ अपना खर्चा निकालने के लिए स्कूल कॉलेज के लड़को को ऊंचे दामों में बेचना था।अभियुक्त गणों के अन्य साथियों के बारे में भी गोपनीय रूप से जानकारी जुटाई गई जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों के नाम/पता

1- समीर पुत्र आलेनवी नि0 इंदर रोड पूरण बस्ती थाना डालनवाला देहरादून, उम्र 20 वर्ष।

 

2- राजेश कुमार पुत्र शशि सिंह नि0 21 सर्कुलर रोड थाना डालनवाला देहरादून हाल पता शिवपुरी अधोई वाला निकट एकेडमी रायपुर थाना रायपुर देहरादून, उम्र 26 वर्ष।

बरामदगी का विवरण

1- अभियुक्त समीर के कब्जे से बरामद 05.00 ग्राम अवैध स्मैक

 

2- अभियुक्त राजेश के कब्जे से बरामद 05.00 ग्राम अवैध स्मैक

 

अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की गई तो थाना डालनवाला पर दोनो अभियुक्त गणों के विरुद्ध पूर्व से अभियोग पंजीकृत होने पाए गए।

 

1- मु0अ0स0198/21 धारा 8/21/27एनडीपीएस ऐक्ट बनाम समीर

2- मु0अ0स0 06/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम राजेश कुमार

 

*पुलिस टीम*

 

उ0नि0 नवनीत भण्डारी।

का0427 मनोज यादव।

का01363 सतीश कुमार ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here