नाबालिक से दुराचार का आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रेमनगर जनपद , देहरादून
दिनांक 05/04/2022
कृपया वादी श्री अशफाक (काल्पनिक नाम) निवासी प्रेमनगर के द्वारा दिनांक 08.02.2022 को थाना प्रेमनगर एक प्रार्थना पत्र नावेद नाम के लड़के के विरुद्ध खुद की नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार किए जाने संबंधी के आधार पर *मु० अ० संख्या 46/ 2022 धारा 376 भादवी व 3/4 पोक्सो अधिनियम बनाम नावेद* पंजीकृत कराया गया, उपरोक्त मुकदमे में दौराने विवेचनात्मक कार्यवाही आज दिनांक 05.04.2022 को अभियुक्त नावेद को अंतर्गत धारा 376 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
*नाम पता अभियुक्त*
“”””””””””””””””””””””
1– नावेद पुत्र मंसूर हसन निवासी ग्राम सोहलपुर थाना कलियर जिला हरिद्वार उम्र 23 वर्ष ।
*पुलिस टीम*
“”””””””””””””””
Si निधि डबराल c.नितिन कुमार थाना प्रेमनगर देहरादून