नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा चोरी किए गए पर्स मय शत प्रतिशत सामान के बरामदगी कर शातिर चोरों को गिरफ्तार किया
*थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून* *दिनांक-27/02/2022*
*विवरण घटना व अभियोग*
दिनांक 26.2.22 को गुनगुन वर्मा पुत्री नीलम वर्मा निवासिनी मधुर विहार थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून ने थाने आकर मोथरोवाला रोड से अज्ञात स्कूटी चालकों द्वारा अपने लेडीज पर्स मय आईफोन मोबाइल व कुछ पैसों सहित छीन कर चोरी करने के
सम्बन्ध मे प्रा0पत्र दिया,दाखिल प्रा0पत्र के आधार पर थाना हाजा पर तत्काल मु0अ0स0-68/22 धारा 356,379, आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
विवेचना चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी के सुपुर्द की गई…
श्रीमान *पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* द्वारा घटना/चोरी का शीघ्र अनावरण करने हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये। निर्गत आदेश-निर्देशो के अनुक्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया “नगर” देहरादून द्वारा समीक्षा कर उक्त घटना/चोरी के अनावरण हेतू दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन प्रदान किया एवं श्रीमान पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय “नेहरू कॉलोनी” देहरादून के निकट पर्यवेक्षण व देख-रेख मे प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी महोदय द्वारा पुलिस टीम गठित की गई ।
*-: गठित टीम द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण :-*
====================
गठित टीम द्वारा सर्वप्रथम मुकदमा उपरोक्त में सुरागरसी व पतारसी करते हुए खास व स्थानीय मुखबिर नियुक्त कर सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गय तथा थाना क्षेत्र मे स्थापित सैकड़ों सीसीटीवी कैमरो की फुटैज की जाँच पडताल की गई । उच्चाधिकारी-गणो द्वारा दिये गये मार्गदर्शन व योजनान्तर्गत व दिशा-निर्देशो के परिणाम स्वरूप गठित टीम को स्थापित सूचना तन्त्र के माध्यम से प्राप्त सूचना व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों प्रवेश दुबे व अरमान मलिक को दोराने रात्रि चेकिंग हरिद्वार बायपास रोड अजबपुर फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के लेडीज पर्स मय आईफोन मोबाइल,₹200 नगद वह घटना में प्रयुक्त एक्टिवा…..
*मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 आईपीसी की वृद्धि की गई*
*अभियुक्त से पूछताछ व अपराध का तरीका* ================
अभियुक्तों से पूछताछ की गई बताया गया की हम दोनों आपस में अच्छे दोस्त हैं हम दोनों नशा करने की आदि है हम अपनी एक्टिवा से घूमते हुए अकेली जाती हुई महिला से कुछ पैसों की लालच मे छीन कर चोरी कर लेते हैं जिससे हमे पर्स से मिले सामान को बेच कर पैसा मिलने पर नशा ले लेते हैं आज हम पर्स में मिले आईफोन मोबाइल को बेचने जा रहे थे आपने हमें पकड़ लिया
*अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0स0-68/22 धारा356,379,411 आईपीसी का विवरण*
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण*
==================
1.प्रवेश दुबेपुत्र नवल किशोर दुबे निवासी निकट शिव मंदिर चंदननगर, कोतवाली देहरादून जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष
2.अरमान अहमद पुत्र इंतजार अहमद निवासी चंदन नगर निकट शिव मंदिर, कोतवाली देहरादून जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष
*बरामदगी विवरण*
1. आईफोन मोबाइल
2. काले रंग का लेडीज पर्स
3. ₹200 नगद
4. घटना में प्रयुक्त एक्टिवा UK07 BY 5645 रंग ग्रे
*पुलिस टीम*
==०====०====०===
1- उप निरीक्षक देवेश खुगशाल (चौकी प्रभारी बाईपास)
2- कानि0 1140 चंद्रमोहन तरियाल
3- कानि0 114 संजय कुमार
4.कानि0 917 विजय सिंह
5. कानि0 77 सागर राई
6. कानि0 1761 हेमवती नंदन
7. कानि0 मुकेश कंडारी