बालिका से दुराचार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

0

कोतवाली कैंट जनपद

देहरादून

दिनांक 08/05/2022

दिनांक 07/05/2022 को कोतवाली कैंट पर वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर तुरंत मुकदमा अपराध संख्या 72/22 धारा 376 506 भादवी व 5/6 पोक्सो अधिनियम बनाम असअद हाशमी पंजीकृत किया गया विवेचना महिला एसआई पिंकी पवार के सुपुर्द की गई विवेचक द्वारा दौराने विवेचनात्मक कार्यवाही वादिनी के विस्तृत रूप में बयान अंकित किए गये वादिनी को मेडिकल हेतु भेजा गया तथा विवेचक द्वारा संबंधित अभियुक्त असअद हासमी की तलाश के काफी प्रयास किए गए आज दिनांक 08/05/2022 को अभियुक्त असअद हाशमी को यमुना कॉलोनी सिंचाई विभाग भवन के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा

 

 

 

 

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

 

असअद हाशमी पुत्र इजहार निवासी 215 गांधीग्राम पार्क रोड थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 22 वर्ष

 

 

*पुलिस टीम*

 

महिला उप निरीक्षक पिंकी पवार

कांस्टेबल 375 बारु सिंह

कांस्टेबल 1337 हरीश चंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed