भारी बर्फवारी के कारण
कोतवाली मसूरी जनपद देहरादून दिनांक 05.02.2022
दिनांक 04.02.2022 को थाना मसूरी क्षेत्रान्तर्गत भारी बर्फवारी के कारण पूर्व से आये पर्यटकों व बर्फवारी के दौरान आने वाले नये पर्यटकों के वाहन काफी संख्या में सड़को में फंस गये थे। जिनमें काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी थे। उक्त वाहनों को श्रीमान क्षेत्राधिकारी मसूरी व प्रभारी निरीक्षक मसूरी द्वारा थाना मसूरी के पुलिस बल के साथ मिलकर सड़कों पर फंसे वाहनों को सावधानी पूर्वक अथक प्रयास करते हुए बामुश्किल रेस्क्यू कर वाहनों को सुरक्षित स्थानों तक निकाला गया जेसीबी के माध्यम से सड़के साफ करायी गयी तथा रात्रि 11:30 बजे तक सभी पर्यटकों को उनके गन्तव्यों तक सकुशल रवाना किया । उक्त कार्यवाही से पर्यटकों को अधिक समस्याओं का सामना नही करना पड़ा ।मसूरी पुलिस के अथक प्रयासों व त्वरित कार्यवाही के कारण किसी प्रकार की घटना / दुर्घटना नही हुई। इसी क्रम मं श्रीमती पिंकी पत्नी दीपक निवासी ग्राम तलोगी पोस्ट कैम्पटी टिहरी गढ़वाल जो प्रसव पीड़ित थी तथा इनका वाहन भारी बर्फवारी के कारण फंस गया था को चौकी कुलड़ी पर नियुक्त का0 1379 प्रदीप गिरी द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से बामुश्कित सावधानी पूर्वक रेस्क्यू कर सिविल अस्पताल मसूरी पहुंचाया गया। जहां पर उसकी डिलीवरी करायी गयी । वर्तमान में महिला व उसका पुत्र सकुशल है । जिनके द्वारा मसूरी पुलिस का हार्दिक आभार व्यक्ति किया है।