*मतदान केंद्र के बूथ में वोट देते हुए फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वाले 02 व्यक्तियों के विरुद्ध थाना राजपुर तथा कोतवाली डोईवाला में अभियोग पंजीकृत।*

0
393

 

 

*मतदान केंद्र के बूथ में वोट देते हुए फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वाले 02 व्यक्तियों के विरुद्ध थाना राजपुर तथा कोतवाली डोईवाला में अभियोग पंजीकृत।*

 

1- आज दिनांक 14/02/2021 को एक अराजक तत्व मोहित दधवाल द्वारा विधानसभा सीट 22 मसूरी क्षेत्रान्तर्गत एक मतदान केंद्र के बूथ में जाकर मत देते हुये उसका फोटो खींचकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में पोस्ट कर वायरल कर पार्टी का प्रचार प्रसार किया गया है जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। श्री नरेश चन्द्र दुर्गापाल रिटर्निग ऑफिसर 22 मसूरी विधानसभा क्षेत्र द्वारा थाना राजपुर पर दी गयी तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही कर धारा 128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

 

2- आज दिनांक को श्री लक्ष्मण सिंह, पीठासीन अधिकारी बूथ संख्या 135 सेक्टर- 18, 23 विधानसभा डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला में लिखित तहरीर दी की विधानसभा चुनाव सामान्य मतदान 2022 के दौरान एक व्यक्ति नितिन गोला द्वारा मतदान प्रक्रिया के दौरान मत देने की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए राजनीतिक दल का प्रचार प्रसार किया गया, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है उक्त संबंध में थाना डोईवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 65/22 धारा 188 भादवी व धारा 128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 बनाम नितिन गोला पंजीकृत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here