रात्रि कर्फ्यू में कोरोना-19 उल्लघंन करने पर 02 व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत

0

*प्रेस नोट थाना कालसी जनपद देहरादून दिनांक 28.01.2022*

————————————————

 

*रात्रि कर्फ्यू में कोरोना-19 संक्रमण के बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का उल्लघंन करने पर आपदा प्रबंधन एक्ट में 02 व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत*

****************************

 

*श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून* व *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निर्देशन में तथा *श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय* के पर्यवेक्षण में रात्रि कर्फ्यू में कोरोना-19 संक्रमण के बचाव हेतु उत्तराखण्ड शासन के आदेश के आलोक मे जिला मजिस्ट्रेट महोदय, देहरादून के आदेश निर्देशों का उल्लघंन कर रात्रि लॉकडाउन के दौरान बिना अनुमति के जानबूझकर विधिपूर्वक प्रख्यापित आदेश का उल्लंघन करने के दृष्टिगत *थानाध्यक्ष कालसी देहरादून द्वारा* थाना कालसी क्षेत्रान्तर्गत 02 व्यक्तियों द्वारा रात्रि के समय अनावश्यक रूप से इधर उधर घूमकर संक्रमण को फैलाने जैसा कृत्य करने पर इनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन एक्ट में अभियोग पंजीकृत किये गये है। जिनके नाम पते निम्नलिखित है।

 

*1- अशरफ पुत्र श्री सफर दिन निवासी चौपाल गांव उप महल गायन शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 29 वर्ष*

*2- प्रमोद कुमार पुत्र चमन लाल निवासी हरबर्टपुर दालीपुर कोतवाली विकास नगर जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष*

 

*थाना कालसी क्षेत्र अंतर्गत में कोविड 19 ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लगातार चैकिंग की जा रही है तथा इससे बचाव हेतु लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है। कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन न करने वालो के विरुद्ध कड़ाई से कार्यवाही भी की जा रही है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed