रात को रेकी कर घरों में घुसकर मोबाइल फोन चोरी

0

*प्रेस नोट*

*थाना बसंत विहार दिनांक 16-12-21*

*रात को रेकी कर घरों में घुसकर मोबाइल फोन चोरी करने वाला शातिर अभियुक्त चोरी के 5 मोबाइल सहित गिरफ्तार*

दिनांक 15-12-21 को वादी श्री राजू प्रसाद पुत्र गया प्रसाद निवासी 691 इंदिरा नगर थाना बसंत विहार जनपद देहरादून ने थाना वसंत विहार पर सूचना अंकित कराई कि दिनांक 14/15.12.21 की रात्रि को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे घर में घुसकर मेरा मोबाइल फोन OPPO A5 चोरी कर लिया गया है इस सूचना पर थाना बसंत विहार पर तत्काल मुoअo संo 236/21 धारा 380 ipc बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया l *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय* द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिसके अनुपालन में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया* के निकट निर्देशन एवं *श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय* के पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष बसंत बिहार* के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया l *चौकी प्रभारी इंदिरानगर* को टीम प्रभारी बनाया गया l उक्त टीम द्वारा अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए संदिग्धों से पूछताछ की गई एवं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया l सीसीटीवी कैमरे की मदद तथा मुखबिर खास की सूचना पर कल दिनांक 15-12-21 रात्रि को घटना में संलिप्त चोर जिसका नाम *अमित उर्फ बाबा पुत्र दिल बहादुर थापा निवासी शास्त्री नगर खाला थाना वसंत विहार देहरादून* को उक्त घटना में चोरी किये गए 05 मोबाइल सहित कन्हैया चौक शास्त्री नगर खाले से गिरफ्तार किया l

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

*अमित उर्फ बाबा पुत्र दिल बहादुर थापा निवासी शास्त्री नगर खाला थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 19 वर्ष*

*पूछताछ का विवरण*

पूछताछ में अभियुक्त अमित उर्फ बाबा द्वारा बताया गया है कि सर मैं नशे का आदी हूं तथा नशे की पूर्ति करने के लिए मेरे पास पैसे नहीं रहते हैं जिसके लिए मैं रात को नशे की हालत में लोगों के घरों में घुसकर मोबाइल चोरी करता हूं यह सभी मोबाइल मेंने नशे की हालत में लोगों के घरों से चुराए हैं इन मोबाइलों को मैं चलते-फिरते लोगों को सस्ते दामों पर कोई भी मजबूरी या बहाना बताकर बेच देता हूं इन मोबाइलों को भी मुझे बेचना था परंतु आप ने पकड़ लिया l

*अभियुक्त से बरामद मोबाइलों का विवरण*

1- एक OPPO कंपनी का नीले रंग का एंड्राइड मोबाइल DISIGNED FOR RENO HYBRIDZOOM
2- एक REDMI कंपनी का नीले रंग का एंड्राइड मोबाइल MODEL – M2006CLI
IMEI – 867498053287064 / 72
3- एक OPPO कंपनी का मेहरून रंग का एंड्राइड मोबाइल
IEMI – 869147033406538 / 20
4- एक OPPO कंपनी का सिल्वर रंग का एंड्राइड मोबाइल A1 MODEL – CPH1609
IMEI – 865245038571316 / 08
5- एक OPPO कंपनी का नीले रंग का एंड्राइड मोबाइल A1 CAMERA

अन्य चार मोबाइल फ़ोन भी देहरादून से चोरी करना बताया गया है जिसके सबंध में जानकारी की जा रही है।

*बरामद माल की अनुमानित कीमत 1 लाख 20 हजार रुपया*

*अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थानों से की जा रही है*

*पुलिस टीम थाना वसंत विहार*

1. नरेश सिंह राठौड़ थानाध्यक्ष बसंत बिहार
2- उo निo विकसित पंवार चौकी प्रभारी इंदिरा नगर थाना वसंत विहार
3- कां0 धनवीर सिंह,राजीव कुमार, जितेंद्र कुमार, गौरव चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed