रायवाला पुलिस द्वारा वारंटी को किया गया गिरफ्तार

0
347

 

थाना रायवाला जनपद देहरादून

दिनांक 11.04.22

*श्रीमान पुलिस-उपमहनिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, देहरादून* के द्वारा *“फरार वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी व लंवित जमानतीय वारंटो को शीघ्र तामील”* करते हुए अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत , *पुलिस अधीक्षक महोदय ,देहात* व *क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय* के द्वारा दिये गये आवश्यक दिशा निर्देशों के अनुपालन में थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

उपरोक्त अभियान के क्रम में *दिनांक 10.03.2022* को थाना रायवाला पुलिस द्वारा *वा0सं0 -00826/2017 धारा 60 (क) आबकारी अधिनियम* में फरार चल रहे *प्रमोद कुमार पुत्र राम लडैत निवासी गली न0 -04 बनखंडी थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून* का अजमानतीय वारण्ट (NBW) तामील हेतु प्राप्त हुआ था । उपरोक्त वारंट की तामील हेतु थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा टीम गठित पुलिस द्वारा लगातार वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु वारंटी के घर पर दबिश दी जा रही थी।

गठित पुलिस टीम द्वारा *दिनांक 10.04.22* को वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु पुन: वारंटी के घर पर दबिश दी गयी तो वारण्टी उपरोक्त उसके घर पर मौजूद मिला ,जिसे मौके पर गिरफ्तार किया गया। वारण्टी को समय से अग्रिम कार्यवाही करते हुए आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

 

*गिरफ्तार वारण्टी का नाम पता*:-

01 -*प्रमोद कुमार पुत्र राम लडैत निवासी गली न0 -04 बनखंडी थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र- 34 वर्ष* ।

 

*गठित पुलिस टीम*

*************

01 – उ0नि0 कुशाल सिंह रावत

02 – कांस्टेबल 326 प्रीतम सिंह ।

03- कांस्टेबल 1411 मुकेश धस्माना ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here